IPL 2023 की चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स, उलटफेर वाले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया

Csk
Ani
अंकित सिंह । May 30 2023 1:34AM

आज के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 214 रन बनाए थे। जीत के लिए चेन्नई को 215 रन बनाने थे। लेकिन बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य दिया गया था

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से हरा दिया। आज के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 214 रन बनाए थे। जीत के लिए चेन्नई को 215 रन बनाने थे। लेकिन बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य दिया गया था। यह चेन्नई ने आखरी गेंद पर रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकले चौके की मदद से हासिल कर लिया। 15 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शुरुआत शानदार रही थी। कॉन्बॉय और ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की इसके अलावा अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू के बल्ले से भी ताबड़तोड़ रन निकले।

हालांकि इस मैच में गुजरात टाइटंस ने जबरदस्त वापसी भी की थी। एक बार नूर अहमद ने अपने 1 ओवर में दो सफलताएं हासिल कर गुजरात की वापसी कराई थी तो वहीं दूसरी बार मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करके इस मैच में गुजरात टाइटंस को मजबूत कर दिया था। लेकिन आखिरी ओवर में 2 गेंदों पर 10 रन चाहिए थे और रविद्र जडेजा ने वह कमाल कर दिखाया। रविंद्र जडेजा ने पारी के 15 ओवर में मोहित शर्मा के आखिरी 2 गेंदों पर 1 छक्का और एक चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को यह जीत दिलाई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़