टी10 लीग क्रिकेट में क्रिस गेल ने 22 गेंदों पर ठोके 84 रन, टीम अबुधाबी जीती

क्रिस गेल की तूफानी पारी से टीम अबुधाबी की आसान जीत हुई।मराठा अरेबियन्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 97 रन ही बना पायी। गेल की तूफानी पारी से अबुधाबी ने 5.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया।
अबुधाबी। अपने तूफानी तेवरों के लिये मशहूर क्रिस गेल की 22 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी की मदद से टीम अबुधाबी ने अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपरलीग मैच में मराठा अरेबियन्स को नौ विकेट से हराया। गेल ने अपनी पारी में नौ छक्के और छह चौके लगाये। उन्होंने केवल 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करके टी10 में सबसे तेज पचासा जड़ने के मोहम्मद शहजाद के रिकार्ड की बराबरी की।
इसे भी पढ़ें: इस कारण से बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा एक सप्ताह के लिये हुआ स्थगित
शहजाद ने 2018 में यह रिकार्ड बनाया था। मराठा अरेबियन्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 97 रन ही बना पायी। गेल की तूफानी पारी से अबुधाबी ने 5.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया।
अन्य न्यूज़











