CSK ने लॉन्च की सुपर किंग्स अकादमी, माइकल हसी ने बताया इसे शानदार पहल

CSK

सीएसके चेन्नई और सलेम में सुपर किंग्स अकादमी लांच करेगा।सीएसके की रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार सुपर किंग्स अकादमी दो केंद्र से शुरू होगी और फिर इसे आगे बढ़ाया जायेगा। सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के एस विश्वनाथन ने विज्ञप्ति में कहा कि ये अकादमी पूरे साल कोचिंग देंगी।

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) चेन्नई और सलेम में सुपर किंग्स अकादमी - लड़कों और लड़कियों के लिये क्रिकेट कोचिंग सेंटर - बना रही है जो अप्रैल से काम करना शुरू कर देगी।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले भारत को लगा एक और झटका, दीपक चाहर के बाद सूर्यकुमार यादव भी हुए बाहर

सीएसके की रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार सुपर किंग्स अकादमी दो केंद्र से शुरू होगी और फिर इसे आगे बढ़ाया जायेगा। सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के एस विश्वनाथन ने विज्ञप्ति में कहा कि ये अकादमी पूरे साल कोचिंग देंगी। सीएसके के गेंदबाजी कोच एल बालाजी ने कहा कि फ्रेंचाइजी की ओर से यह अच्छी शुरूआत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़