ENGvIND: नॉटिंघम में हो रही है झमाझम बारिश, पांचवें दिन के खेल की शुरुआत में विलंब

Trent Bridge

भारत को अब भी 157 रन की दरकार है। इंग्लैंड ने जो रूट के 21वें टेस्ट शतक की बदौलत दूसरी पारी में 303 रन बनाए थे।

नॉटिंघम। भारी बारिश के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन के खेल की शुरुआत में रविवार को यहां विलंब हुआ। इंग्लैंड के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे। भारत को अब भी 157 रन की दरकार है। इंग्लैंड ने जो रूट के 21वें टेस्ट शतक की बदौलत दूसरी पारी में 303 रन बनाए थे। 

इसे भी पढ़ें: INDvENG Test Series: भारत के एक विकेट पर 52 रन, जसप्रीत बुमराह ने झटके 5 विकेट 

इंग्लैंड पहली पारी में 183 रन ही बना सका था जिसके बाद भारत ने 95 रन की बढ़त हासिल की थी। यह देखना होगा कि अगर लंच से पहले खेल संभव नहीं हो पाता है तो बाकी दो सत्र में कितने ओवर फेंक जा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़