दिल्ली ने गेंदबाजी के दम पर जीता दर्शकों का दिल, CSK को 34 रन से हराया

Delhi Daredevils vs Chennai Super Kings: DD Beat CSK By 34 Runs
[email protected] । May 19 2018 10:28AM

लीग तालिका में अंतिम स्थान पर रहने की शर्मिंदगी का सामना कर रहे दिल्ली डेयरडेविल्स ने यहां दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ गजब का जज्बा दिखाते हुए बल्लेबाजों और गेंदबाजों के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत 34 रन से जीत दर्ज की

नयी दिल्ली। लीग तालिका में अंतिम स्थान पर रहने की शर्मिंदगी का सामना कर रहे दिल्ली डेयरडेविल्स ने यहां दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ गजब का जज्बा दिखाते हुए बल्लेबाजों और गेंदबाजों के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत 34 रन से जीत दर्ज की। दिल्ली के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम अंबाती रायुडू (50) के अर्धशतक के बावजूद छह विकेट पर 128 रन ही बना सकी। रायुडू के अलावा सिर्फ रविंद्र जडेजा (नाबाद 27) ही सुपरकिंग्स की ओर से 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।

डेयरडेविल्स की ओर से अमित मिश्रा (20 रन पर दो विकेट) और संदीप लामिचाने (21 रन पर एक विकेट) की लेग स्पिन जोड़ी ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया। ट्रेंट बोल्ट ने भी 20 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि हर्षल पटेल ने 23 रन देकर एक विकेट हासिल किए। दिल्ली ने इससे पहले विजय शंकर (नाबाद 36) और हर्षल पटेल (नाबाद 36) के बीच 5–2 ओवर में छठे विकेट के लिए 65 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत पांच विकेट पर 162 रन बनाए। ऋषभ पंत ने भी 38 रन की पारी खेली।

सुपरकिंग्स की ओर से तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया। दीपक चाहर (23 रन पर एक विकेट) और शारदुल ठाकुर (27 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। ड्वेन ब्रावो काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 52 रन लुटाए।

सुपरकिंग्स के 13 मैचों में आठ जीत से 16 अंक हैं और टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है। डेयरडेविल्स 13 मैचों में चार जीत से आठ अंक के साथ अंतिम पायदान पर है। शेन वाटसन (14) और रायुडू की जोड़ी ने सुपरकिंग्स को लक्ष्य का पीछा करते हुए सतर्क शुरूआत दिलाई। टीम ने पांच ओवर में 22 रन ही बना सकी। रायुडू ने हालांकि छठे ओवर में आवेश खान को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में तीन छक्के और एक चौके से 22 रन जुटाए। सुपरकिंग्स ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 44 रन बनाए।

अनुभवी लेग स्पिनर मिश्रा ने वाटसन को ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराके दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। सुरेश रैना पहली ही गेंद पर भाग्यशाली रहे जब मिश्रा की गेंद पर पंत ने उनका कैच टपका दिया। सुपरकिंग्स के रनों का अर्धशतक आठवें ओवर में पूरा हुआ। रायुडू ने मिश्रा की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ रन गति में इजाफा करने की कोशिश की। उन्होंने पटेल पर चौके और फिर एक रन के साथ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि इसी ओवर में गेंद को हवा में लहराकर बाउंड्री पर मैक्सवेल को कैच दे बैठे। उन्होंने 29 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और इतने ही चौके मारे।

सुरेश रैना और धोनी ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मैक्सवेल पर चौके जड़े। धोनी ने पारी के दौरान 10 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 18वें बल्लेबाज हैं। रैना हालांकि 15 रन बनाने के बाद लेग स्पिनर संदीप लामिचाने की गेंद पर विजय शंकर का कैच दे बैठे। मिश्रा ने इसके बाद सैम बिलिंग्स (01) की पारी का अंत करके चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 94 रन किया।

सुपरकिंग्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 69 रन की दरकार थी। रविंद्र जडेजा ने लामिचाने पर छक्के के साथ 16वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। धोनी और जडेजा हालांकि रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे। टीम को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 55 रन की दरकार थी जो उसके लिए पहाड़ जैसा लक्ष्य साबित हुआ।

बोल्ट ने धोनी (17) को अय्यर के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स की रही सही उम्मीद भी तोड़ी। इससे पहले दिल्ली की टीम 14वें ओवर में 97 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में थी जिसके बाद विजय शंकर और पटेल ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। पटेल ने 16 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और एक चौका मारा जबकि विजय शंकर ने 28 गेंद में दो छक्के और इतने ही चौके मारे।

सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद दिल्ली की शुरूआत धीमी रही। पारी का आगाज पृथ्वी साव (17) और कप्तान श्रेयस अय्यर (19) ने किया जो मौजूदा सत्र में दिल्ली की आठवीं सलामी जोड़ी है। चाहर ने अपनी स्विंग से इन दोनों को परेशान किया। पृथ्वी ने चाहर पर चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में छक्का भी मारा। पृथ्वी हालांकि 16 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब जडेजा की गेंद पर ठाकुर ने उनका कैच टपका दिया।

पृथ्वी हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और चाहर के अगले ओवर में लांग आन पर ठाकुर को ही कैच दे बैठे। अय्यर ने इसी ओवर में चाहर पर दो चौके मारे। दिल्ली की टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 39 रन बनाए। पंत ने हरभजन सिंह पर चौके के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। मौजूदा सत्र में डेयरडेविल्स के सबसे सफल बल्लेबाज पंत ने इस आफ स्पिनर के अगले ओवर में दो छक्के और एक चौका मारा।

एनगिडी ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी करते हुए अय्यर और पंत को चार गेंद के भीतर पवेलियन भेजकर दिल्ली को दोहरा झटका दिया। अय्यर एनगिडी की अंदर आती गेंद को चूककर बोल्ड हुए जबकि पंत ने बड़ा शाट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर ब्रावो को आसान कैच थमाया। अय्यर और पंत ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। पंत ने 26 गेंदबाज का सामना करते हुए दो छक्के और तीन चौके मारे।

जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल (05) को बोल्ड करके दिल्ली को चौथा झटका दिया जबकि ठाकुर ने अभिषेक शर्मा (02) को हरभजन के हाथों कैच कराया। विजय शंकर ने ठाकुर पर चौके के साथ 15वें ओवर में मेजबान टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया। विजय शंकर ने इसके बाद ठाकुर जबकि हर्षल पटेल ने ब्रावो पर छक्का जड़ा। पटेल ने ब्रावो के पारी के अंतिम ओवर में तीन जबकि विजय शंकर ने एक छक्का जड़ा जिससे ओवर में 26 रन बने।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़