ECB ने लिया बड़ा फैसला, महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए नो एंट्री

England Womens Cricket team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 2 2025 10:34PM

ECB शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को महिला और लड़कियों के क्रिकेट मैचों में भाग लेने से रोक दिया। ये निर्णय फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा इसी तरह का कदम उठाने के 24 घंटे से भी कम समय में आया है। ईसीबी ने अपने बयान में कहा कि ये बदलाव हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपडेटेड कानूनी स्थिति को देखते हुए किया गया है।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को महिला और लड़कियों के क्रिकेट मैचों में भाग लेने से रोक दिया। ये निर्णय फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा इसी तरह का कदम उठाने के 24 घंटे से भी कम समय में आया है। ईसीबी ने अपने बयान में कहा कि ये बदलाव हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपडेटेड कानूनी स्थिति को देखते हुए किया गया है, जिसमें स्पष्ट किया गया कि कानूनी रूप से महिलाओं की परिभाषा में ट्रांसजेंडर शामिल नहीं हैं।

ईसीबी के बयान के अनुसार तत्काल प्रभाव से केवल वे खिलाड़ी जिनका जैविक लिंग महिला है, वे महिला और लड़कियों के क्रिकेट मैचों में खेलने के लिए पात्र होंगी। ट्रांसजेंडर महिलाएं और लड़कियां ओपन और मिस्क्ड क्रिकेट में खेलना जारी रख सकती हैं। 

ईसीबी ने कहा कि वह खेल में समावेशिता के पक्ष में है, लेकन सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने उन्हें महिला और लड़कियों के क्रिकेट के लिए नए नियम बनाने के लिए प्रेरित किया है। बोर्ड ने अपने बयान में आगे कहा कि, हमारे रिक्रिएशनल क्रिकेट के नियम हमेशा से ये सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं कि क्रिकेट एक समावेशी खेल बना रहे। इनमें लिंग की परवाह किए बिना असमानताओं को प्रबंधित करने और सभी खिलाड़ियों के खेल के आनंद को सुरक्षित रखने के उपाय शामिल थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़