Asia Cup 2023 की मेजबानी छिनने के डर से बौखलाया पाकिस्तान, भारत के साथ-साथ श्रीलंका को भी दी धमकी

Pakistan player
ANI
अंकित सिंह । May 16 2023 12:36PM

नजम सेठी ने साफ तौर पर कहा कि भारत को यह स्थिति नहीं बनाना चाहिए। ऐसी स्थिति जहां हम एशिया कप और विश्व कप का भी बहिष्कार करते हैं...और फिर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार करता है...यह एक बड़ी गड़बड़ी होगी।

एशिया कप को लेकर तनाव जारी है। एशिया कप को लेकर पाकिस्तान को मेजबानी दी गई थी। लेकिन भारत ने वहां जाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। इसके बाद कई अन्य क्रिकेट बोर्डों ने भारत का समर्थन किया है। इसके बाद ऐसी स्थिति बनी है जिससे कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है। यही कारण है कि पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और वह लगातार भारत को धमकी दे रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नजम सेठी ने एक बार फिर कहा है कि इस बात की "बहुत वास्तविक संभावना" है कि अगर पाकिस्तान एशिया कप के मेजबानी अधिकार खो देता है तो वह भारत में 2023 विश्व कप का बहिष्कार करेगा। 

इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2023 को लेकर PCB चीफ ने पेश कर दिया नया वेन्यू ऑप्शन, जानें

नजम सेठी ने साफ तौर पर कहा कि भारत को यह स्थिति नहीं बनाना चाहिए। ऐसी स्थिति जहां हम एशिया कप और विश्व कप का भी बहिष्कार करते हैं...और फिर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार करता है...यह एक बड़ी गड़बड़ी होगी। आपको बता दें कि बीसीसीआई के अलावा श्रीलंका और बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी कहा है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्‍तान के बाहर होना चाहिए। श्रीलंका एशिया कप के नए वेन्‍यू के तौर पर उभरकर सामने आया। लेकिन पीसीबी इसे मानने के लिए तैयार ही नहीं है। इतना ही नहीं, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को भी धमकाने की कोशिश की है। पीसीबी ने श्रीलंका से कहा कि अगर वे पाकिस्‍तान में एशिया कप को लेकर उसका साथ नहीं देंगे तो पाकिस्‍तानी टीम टेस्‍ट सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका नहीं जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: Asia Cup को श्रीलंका शिफ्ट किए जाने का विरोध कर रहा पाकिस्तान, कर सकता है टूर्नामेंट का बहिष्कार

पाकिस्‍तान एक हाईब्रिड मॉडल भी लेकर आया था जिसमें कहा गया था कि भारत के मुकाबले किसी अन्य देश में कराए जा सकते हैं। बाकी के पाकिस्तान में होंगे। फिलहाल खबर यह है कि पाकिस्तान के इस मॉडल को भी खारिज कर दिया गया है। सेठी ने भारत-पाकिस्तान मैच के महत्व पर प्रकाश डाला और पाकिस्तान में खेलने वाली अन्य भारतीय खेल टीमों के उदाहरणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा करने की भारत की अनिच्छा के पीछे तर्क पर सवाल उठाया। अध्यक्ष ने एक स्पष्टीकरण के लिए आग्रह किया और ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता को बनाए रखने के महत्व पर जोर देते हुए भारत की क्रिकेट टीम को पाकिस्तान का दौरा करने के लिए कहा। पाकिस्तान को 2023 एशिया कप और 2023 चैंपियंस ट्रॉफी दोनों का आयोजन करना है। "बीसीसीआई को एक अच्छा, तर्कसंगत निर्णय लेना चाहिए ताकि हमें आगे बढ़ने में कोई समस्या न हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़