IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी पर लगा दुष्कर्म का आरोप, मंगेतर ने कराया केस दर्ज

Shivalik sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 2 2025 11:31PM

आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके शिवालिक शर्मा पर दुष्कर्म जैसा गंभीर आरोप लगा है। उनके खिलाफ राजस्थान के जोधपुर में दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस शिवालिक की गिरफ्तारी की प्लानिंग कर रही है।

बड़ौदा के ऑलराउंडर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके शिवालिक शर्मा पर दुष्कर्म जैसा गंभीर आरोप लगा है। उनके खिलाफ राजस्थान के जोधपुर में दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस शिवालिक की गिरफ्तारी की प्लानिंग कर रही है। 

बता दें कि, शिवालिक शर्मा पर कुड़ी भगतासनी के सेक्टर दो में रहने वाली एक युवनी ने संगीन आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।  

पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत के दौरान पुलिस को बताया कि वह फरवरी 2023 में गुजरात के वडोदरा घूमने गई थी, जहां उसकी मुलाकात शिवालिक शर्मा से हुई। उस मुकाबले के बाद से दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी हो गई और फोन पर बातचीत के दौरान वे करीब आए। 

इसके बाद दोनों ने अपने परिवार के अपने बारे में बताया। दोनों के परिजनों ने आपस में मुलाकात की और दोनों की सगाई कर दी। युवती का आरोप है कि सगाई के बाद जब शिवालिक जोधपुर आया तो उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वे राजस्थान में कई जगहों पर घूमने भी गए, लेकिन अगस्त 2024 में उसे और उसके परिवार को बड़ौदा बुलाया गया, जहां शिवालिक के माता-पिता ने हम दोनों की शादी पर एतराज जताते हुए सगाई तोड़ दी। 

सगाई टूटने के बाद युवती ने जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाना में शिवालिक शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। एसीपी आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पीड़िता ने जोधपुर के कुड़ी थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़