पूर्व पाक कप्तान खालिद लतीफ को 12 साल की जेल, डच सांसद की हत्या के लिए उकसाने का आरोप

khalid latif jailed 12 years threatening dutch politician
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 13 2023 4:29PM

एशियन गेम्स में पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले पूर्व क्रिकेटर खालिद लतीफ को 12 साल की जेल की सजा हुई है। उन्होंने डट सांसद का सिर कलम करने पर ईनाम रखने रखा था।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान खालिद लतीफ को डट अदालत ने 12 साल की जेल की सजा सुनाई है। दरअसल, खालिद ने एक डच सांसद का सिर कलम करने पर ईनाम की घोषणा की थी। लतीफ ने एक वीडियो में नीदरलैंड्स के सांसद का सिर कलम करने वाले को 21,000 यूरो देने का ऐलान किया था। 

बता दें कि, लतीफ पर नीदरलैंड्स के नेता ग्रीट विल्डर्स की हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। वहीं अदालत में अभियोजन पक्ष ने भी अपनी दलील में इन बातों का रखा था। विल्डर्स ने साल 2018 में पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक कार्टून प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना बनाई थी। लेकिन प्रदर्शनों और जान से मारने की धमकी के चलते उन्हें इसे रद्द करना पड़ा। ग्रीट विल्डर्स के इस ऐलान के बाद ही खालिद ने ये कथित वीडियो शेयर किया था। डच सांसद ग्रीट विल्डर्स इस्लाम विरोधी बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। 

फिलहाल, 37 साल के खालिद लतीफ पाकिस्तान में रहते हैं। इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान वो कभी भी अदालत में उपस्थित नहीं हुए। उन्हें नीदरलैंड में कभी हिरासत में भी नहीं लिया गया। लतीफ को अदालत ने ये सजा उनकी गैरमौजूदगी में ही सुनाई है। इस बात की कम ही संभावना है कि लतीफ इस सजा को काटेंगे। 


 खालिद का करियर

गौरलतब है कि, खालिद लतीफ ने पाकिस्तान के लिए 5 वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेले। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वनडे इंटरनेशनल में 29.40 के एवरेज से 147 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। जबकि टी20 में उनके नाम 237 रन दर्ज हैं। 

वहीं लतीफ ने 2010 के एशियाई खेलों में पाकिस्तान टीम की कप्तानी की थी। खालिद लतीफ पहले भी विवादों में रहे हैं। साल 2017 में उन्हें स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद पांच साल का प्रतिबंध भी मिला।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़