सत्र पूर्व अभ्यास शिविर हमारी सफलता की कुंजी: Gaikwad

Gaikwad
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

चार बार के चैंपियन चेन्नई ने मंगलवार को पहले क्वालीफायर में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर पांचवें आईपीएल खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। गायकवाड ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ सत्र से पहले अभ्यास शिविर का आयोजन करना बेहद महत्वपूर्ण रहा क्योंकि चेन्नई में नई पिच बिछाई गई थी।’’

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने वर्तमान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीम की सफलता का श्रेय सत्र पूर्व अभ्यास शिविर को दिया तथा खिलाड़ियों को सुरक्षा प्रदान करने और अपनी भूमिका स्पष्ट तरह से समझाने के लिए टीम प्रबंधन की भी प्रशंसा की। चार बार के चैंपियन चेन्नई ने मंगलवार को पहले क्वालीफायर में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर पांचवें आईपीएल खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। गायकवाड ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ सत्र से पहले अभ्यास शिविर का आयोजन करना बेहद महत्वपूर्ण रहा क्योंकि चेन्नई में नई पिच बिछाई गई थी।’’

उन्होंने कहा,‘‘ कोई भी पिच के व्यवहार को लेकर सुनिश्चित नहीं था। कई बार जब आप सपाट विकेट पर खेलते हैं तो आपको विरोधी टीम की गेंदबाजी के बजाय अपने शॉट के बारे में सोचने की अधिक जरूरत पड़ती है।’’ गायकवाड सहित चेन्नई के कई क्रिकेटरों ने इस सत्र से पहले चेन्नई में आईपीएल मैच नहीं खेला था। चेन्नई का अभ्यास शिविर तीन मार्च से शुरू हुआ था। गायकवाड ने कहा,‘‘ हमारी सफलता काफी प्रयासों का परिणाम है। इसकी शुरुआत पिछले साल से हो गई थी जब हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे।

निश्चित तौर पर टीम प्रबंधन को इस पर काम करना था। कुछ ऐसे विभाग थे जिनमें सुधार करने या कुछ नया जोड़ने की जरूरत थी।’’ उन्होंने कहा,‘‘ इस साल पहले मैच से ही हमें पता था कि कौन खिलाड़ी खेल रहा है और कौन नहीं खेलेगा तथा हमारे 12 या 13 या 15 खिलाड़ी कौन होंगे। पहले मैच से ही प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी भूमिका पता थी। जब श्रीलंका के खिलाड़ी महेश तीक्ष्णा और मथीसा पथिराना देर से जुड़े तो उन्होंने पहले मैच से ही अपना प्रभाव छोड़ा।’’ गायकवाड ने कहा,‘‘ इसलिए मुझे लगता है कि हम अधिकतर मैचों में एक ही एकादश के साथ खेले और हमने अपनी लय बरकरार रखी। सहयोगी स्टाफ और टीम प्रबंधन सहित सभी प्रशंसा के पात्र हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़