गंभीर की KKR में वापसी की अटकलें तेज, गौतम-शाहरुख की तस्वीर पर नितीश राणा ने किया मजेदार कमेंट

gautam Gambhir meet shahrukh khan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 21 2023 3:35PM

गौतम गंभीर ने बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान से मुलाकात की। जिसके बाद गंभीर ने तस्वीर शेयर की, जो कि वायरल हो रही है। वहीं फैंस कयास लगा रहे हैं कि, गंभीर की केकेआर में वापसी हो रही है।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान से मुलाकात की। जिसके बाद गंभीर ने तस्वीर शेयर की, जो कि वायरल हो रही है। वहीं फैंस कयास लगा रहे हैं कि, गंभीर की केकेआर में वापसी हो रही है। इस दौरान केकेआर के बल्लेबाज नितीश राणा ने भी गंभीर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, घर वापसी।

हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में फिल्म को बेहद पसंद किया जा रहा है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी इस फिल्म का बेहतरीन है। 

इस दौरान गौतम गंभीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा, "वह सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि दिलों के भी राजा हैं। जब भी हम मिलते हैं मैं असीम प्यार और सम्मान के साथ वापस जाता हूं। आपसे सीखने के लिए बहुत कुछ है, शाहरुख खान सर्वश्रेष्ठ हैं।"

बता दें कि, गंभीर केकेआर टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं अपनी कप्तानी में 2 बार केकेआर को ट्रॉफी भी जिता चुके हैं। गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की थी। गंभीर जब से केकेआर से अलग हुए हैं तब से टीम कोलकाता एक बार फिर से आईपीएल का खिताब जीतने में नाकामयाब रही है। 

फिलहाल, हाल ही में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ दिया है। जिसके बाद ही लगातार चर्चाएं है कि गंभीर एक बार फिर केकेआर के साथ जुड़ सकते हैं। हालांकि, इस पर उन्होंने या केकेआर की तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़