RRvsSRH: सिर्फ सात गेंदों में इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल, गेंदबाजों को धूल चटाकर जिताया मुकाबला, बना मैन ऑफ द मैच

Glenn Phillips
Twitter @ImTanujSingh
रितिका कमठान । May 8 2023 11:38AM

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को बेहद ही शानदार मुकाबला देखने को मिला जिसने मैच की अंतिम गेंद पर पूरे मैच का रुख बदलकर रख दिया। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में एक खिलाड़ी की अहम भूमिका रही, जिसने मेहमान टीम को जीत दिलाई।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने बेहद ही रोमांचक और सांस थामने वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट मात दे दी। इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा की अर्धशतकीय पारी और ग्लेन फिलिप्स की सात गेंदों पर 25 रनों की पारी ने पूरे मुकाबले का रुख बदल दिया और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत दिलाने में बेहद अहम भूमिका निभाई। ग्लेन फिलिप्स की पारी इतनी धमाकेदार और अहम थी कि इस पारी ने हैदराबाद को दोबारा मैच में वापसी का मौका दिया। इस बल्लेबाज ने अपनी सात गेंदों में खेली गई पूरी पारी से मैच में महफिल लूटी और यहां तक की मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया।

ग्लेन फिलिप्स ने इस मुकाबले में अपनी दमदार पारी उस समय खेली जब अंतिम दो ओवरों में टीम को 41 रनों की दरकार थी। इस दौरान ग्लेन ने सात गेंदों में धमाकेदार 25 रन बनाए और मैच का रुख ही बदलकर रख दिया। उन्होंने सात गेंदों में तीन गगनचुंबी छक्कों की हैट्रिक जड़ी और एक चौका मारा। सात गेंदों के दौरान ग्लेन फिलिप्स का स्ट्राइक रेट 357.14 का रहा था। उन्होंने कुलदीप यादव की धमाकेदार धुनाई की। ग्लेन फिलिप्स की इस पारी से हैदराबाद के फैंस और टीम की उम्मीदें एक बार फिर लौटीं। हालांकि 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए।

अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर हुआ रोमांच
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट 214 रन बनाये लेकिन सनराइजर्स ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले को छह विकेट पर 217 रन बनाकर 10 मैचों में चौथी जीत दर्ज की। हैदराबाद को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 41 रन चाहिये थे तब मैन ऑफ द मैच ग्लेन फिलिप्स ने कुलदीप यादव (50 रन पर एक विकेट) के खिलाफ हैट्रिक छक्का और चौका लगाकर मैच का रूख अपनी टीम की ओर मोड़ा। उन्होंने सात गेंद में 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में 55, राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंद में 47, अनमोलप्रीत सिंह ने 25 गेंद में 33 और हेनरिच क्लासेन ने 12 गेंद में 26 रन का अहम योगदान दिया। युजवेंद्र चहल राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिये। वह इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले की सूची में डेवन ब्रावो के साथ शीर्ष पर आये। दोनों के नाम इस लीग में 183 विकेट है। रिटेन खिलाड़ी ने दिखाई ताकत

बता दें कि इस मुकाबले में अब्दुल समद ने अंतिम गेंद पर मिली फ्री हीट का फायदा उठाकर छक्का जड़ा और टीम को जीत दिलाई। बता दें कि अब्दुल समद को हैदराबाद ने रिटेन किया था। इसी बीच ग्लेन फिलिप्स ने जो बल्लेबाजी दिखाई वो भी भूलने योग्य नहीं है। बता दें कि इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद हैदराबाद की टीम आठ अंकों के साथ अब नौवें स्थान पर है। वहीं लगातार तीसरी हार का सामना करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अब 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। बीते 6 में से पांच मुकाबलों में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़