साई सुदर्शन ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा, तोड़ दिया सबसे तेज दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड

Sai Sudharsan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 2 2025 9:58PM

साई सुदर्शन का आईपीएल 2025 में अभी तक का सफर बेहतरीन रहा है। वह शानदार फॉर्म में हैं। शुक्रवार को आईपीएल 2025 के 51वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 48 रन की दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में दो हजार रन पूरे किए। साई ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

 गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन का आईपीएल 2025 में अभी तक का सफर बेहतरीन रहा है। वह शानदार फॉर्म में हैं। शुक्रवार को आईपीएल 2025 के 51वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 48 रन की दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में दो हजार रन पूरे किए। साई ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है। 

साई सुदर्शन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 23 गंद में 48 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए। साई सुदर्शन ने 55वें टी20 मैच की 54वीं पारी में 2000 रन के आंकड़े को पार किया। ऑस्ट्रेलिया के शान मार्श ने सिर्फ 53 पारियों में टी20 क्रिकेट में दो हजार रन पूरे किए थे। ब्रैड हॉज, मार्कस ट्रेस्कोथिक और मुहम्मद वसीम ने 58 पारियों में कारनामा किया था। सचिन तेंदुलकर और डार्सी शार्ट ने 59 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की। 

जीटी के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन को टी20 क्रिकेट में दो हजार रन पूरे करने के लिए 32 रनों की जरूरत थी। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में गुजरात की पारी के 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर ये उपलब्धि हासिल की। आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन 500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने मुंबई के सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा। साई सुदर्शन ने 10 मैचों में 504 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 154.13 का रहा है। वह 55 चौके और 16 छक्के लगा चुके हैं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़