IPL 2025: कगिसो रबाडा की गुजरात टाइटंस में होगी वापसी, ड्रग्स को लेकर हटा बैन

Kagiso Rabada
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 5 2025 9:33PM

कगिसो रबाडा पर ड्रग्स लेने के चलते बैन लगाया गया था। अब इस खिलाड़ी की टीम में वापसी हो सकती है। क्योंकि रबाडा पर लगा बैन अब हट चुका है। उन्होंने ड्रग सेवन उपचार कार्यक्रम भी पूरा कर लिया है जिसके बाद अब इस खिलाड़ी की आईपीएल टूर्नामेंट में वापसी हो सकती है।

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी कगिसो रबाडा पर ड्रग्स लेने के चलते बैन लगाया गया था। अब इस खिलाड़ी की टीम में वापसी हो सकती है। क्योंकि रबाडा पर लगा बैन अब हट चुका है। उन्होंने ड्रग सेवन उपचार कार्यक्रम भी पूरा कर लिया है जिसके बाद अब इस खिलाड़ी की आईपीएल टूर्नामेंट में वापसी हो सकती है। 

कगिसो रबाडा गुजरात टाइटंस के लिए इस आईपीएल सीजन की शुरुआत में दो मैच खेल चुके हैं। इस खिलाड़ी ने पहला मैच पंजाब किंग्स और दूसरे मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला। इसके बाद रबाडा को उनके देश साउथ अफ्रीका बुला लिया गया, क्योंकि उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करने का दोषी पाया गया था। खिलाड़ी के प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन करने की वजह उन्हें नियमों के अनुसार कुछ समय के खेल से दूर रखा गया। 

कगिसो रबाडा ने भारत आने से पहले जनवरी में SA20 के दौरान डोपिंग टेस्ट कराया था। खिलाड़ी का ये डोपिंग टेस्ट में रिजल्ट पॉजिटिव आया। इस कारण से साउथ अफ्रीका के डोपिंग निरोधक नियमों के मुताबिक अस्थायी समय के लिए रबाडा के क्रिकेट खेलने पर बैन लगाया गया था। इस बात की जानकारी एक प्रेस रिलीज के जरिए सामने आई। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़