हार्दिक पांड्या सहित इन तीन खिलाड़ियों की अहमदाबाद के साथ डील पक्की, मेगा ऑक्शन में जाएंगे ईशान किशन

ishan kishan
अंकित सिंह । Jan 17 2022 11:04PM

जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को अपनी टीम में जोड़ने का फैसला किया है। इन दो नामों की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी।

आईपीएल 2022 में 2 टीमें बढ़ने वाली हैं। इसका मतलब साफ है कि इस आईपीएल में अब 10 टीम में खेलेंगी। जिन दो नई टीमों को आईपीएल में शामिल किया गया है उनमें अहमदाबाद और लखनऊ है। दोनों टीम को अपने 3-3 खिलाड़ी को रिटेन भी करना है। बीसीसीआई के अनुसार 22 जनवरी से पहले दोनों टीमों को खिलाड़ियों के रिटेन पर फैसला कर लेना है। इसी कड़ी में अहमदाबाद टीम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को अपनी टीम में जोड़ने का फैसला किया है। इन दो नामों की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी।

इसे भी पढ़ें: चीनी कंपनी VIVO कपंनी की जगह लेगा TATA, IPL का बनेगा नया स्पॉन्सर

हालांकि, अहमदाबाद में आश्चर्यजनक फैसला लेते हुए अपनी तीसरी पसंद के तौर पर ईशान किशन की जगह भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को तहरीर देने का फैसला किया। कुल मिलाकर देखें तो जिन तीन खिलाड़ियों को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने रिटर्न करने का फैसला किया है उनमें हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल का नाम है। अहमदाबाद के तीसरी पसंद के तौर पर ईशान किशन का नाम काफी पहले से चल रहा था। हालांकि अब अहमदाबाद से उनकी बात बन नहीं पाई है। ऐसे में वह मेगा ऑप्शन में जाएंगे। माना जा रहा है कि भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को मेघा ऑप्शन में मोटी रकम मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: जो रूट का बड़ा फैसला, IPL के मेगा निलामी में नहीं होंगे शामिल इंग्लैंड के कप्तान

शुरुआत से ही तीसरी पसंद के रूप में अहमदाबाद ईशान किशन को चाहती थी। लेकिन आखिर वक्त तक बात नहीं बन पाई। इसलिए उन्होंने शुभमन गिल को चुना जो भविष्य में टीम का नेतृत्व भी कर सकते हैं। हालांकि यह बात भी सच है कि ईशान किशन भी अंडर-19 के कप्तान रह चुके हैं और कहीं ना कहीं ईशान किशन को भी अहमदाबाद भविष्य के रूप में देख रही थी। यह बात भी तय है कि हार्दिक पांड्या को अहमदाबाद कप्तान बनाने जा रही है जबकि राशिद खान उसके अहम खिलाड़ी होंगे। हार्दिक पांड्या अब तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। वही राशिद खान हैदराबाद में थे। शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स के सदस्य थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़