H-1B वीजा पर भारत में फंसे हजारों प्रोफेशनल: अमेरिका की नई चेतावनी, देश में बढ़ी टेंशन

H1B visa
प्रतिरूप फोटो
Unsplash
Ankit Jaiswal । Dec 31 2025 10:00PM

H-1B वीजा में देरी के चलते अमेरिका में फंसे हजारों भारतीय पेशेवरों की चिंता बढ़ी है, क्योंकि अमेरिकी दूतावास की नई चेतावनी ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। अचानक रद्द हुए वीज़ा इंटरव्यू अपॉइंटमेंट और लंबे इंतजार के बीच, अमेरिकी प्रशासन की अवैध इमिग्रेशन के खिलाफ सख्त चेतावनी से लोगों में असमंजस और नाराजगी है।

अमेरिका में काम कर रहे हजारों भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी एक हालिया चेतावनी ने उस वक्त चिंता बढ़ा दी, जब पहले से ही H-1B और H-4 वीज़ा धारक लंबे समय से अपॉइंटमेंट में देरी से जूझ रहे हैं।

बता दें कि बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक अपने वीज़ा रिन्यूअल के लिए भारत आए थे, लेकिन आख़िरी समय में अचानक उनके इंटरव्यू अपॉइंटमेंट रद्द कर दिए गए या कई महीनों आगे खिसका दिए गए। कुछ मामलों में यह देरी छह महीने से भी ज्यादा बताई जा रही है। यह सूचना लोगों को केवल ईमेल के जरिए दी गई, जिससे असमंजस और नाराज़गी और बढ़ गई है।

इसी बीच अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सख्त संदेश जारी किया। इसमें कहा गया कि जो भी अमेरिकी कानून का उल्लंघन करेगा, उसे गंभीर आपराधिक सज़ा का सामना करना पड़ेगा। साथ ही यह भी जोड़ा गया कि ट्रंप प्रशासन अवैध इमिग्रेशन को खत्म करने और अमेरिका की सीमाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि इससे पहले 26 दिसंबर को भी इसी तरह की चेतावनी जारी की गई थी, जिसमें अवैध इमिग्रेशन को बढ़ावा देने वालों को निशाने पर लेने की बात कही गई थी।

मौजूद जानकारी के अनुसार, इस चेतावनी को लेकर सोशल मीडिया पर नाराज़गी खुलकर सामने आई है। कई यूज़र्स ने आरोप लगाया कि अमेरिकी प्रशासन कानूनी तरीकों से आने वालों के लिए भी जानबूझकर मुश्किलें खड़ी कर रहा है। कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक एजेंडे से जोड़ते हुए कहा कि इससे एक खास वोट बैंक को खुश करने की कोशिश की जा रही है।

एक यूजर ने लिखा कि आखिरी वक्त पर अपॉइंटमेंट रद्द करना और महीनों तक आगे बढ़ा देना अमानवीय है। वहीं दूसरे ने सवाल उठाया कि क्या एक राजनयिक मिशन का काम डर पैदा करना है या समाधान निकालना।

गौरतलब है कि अमेरिका में काम कर रहे हजारों भारतीय प्रोफेशनल्स पहले ही अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं और अब इस चेतावनी ने उनकी चिंता और बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर भारत और अमेरिका के बीच कूटनीतिक स्तर पर बातचीत होने की संभावना भी जताई जा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़