Healy ने कहा, मेजबान टीम का विरोधी को स्तरीय तैयारी का मौका नहीं देना पसंद नहीं

Ian Healy
प्रतिरूप फोटो
Twitter @Iheals

ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की बोर्डर-गावस्कर श्रृंखला से पहले दौरे पर एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलेगा। टीम के एक सदस्य उस्मान ख्वाजा ने हाल ही में कहा था कि अभ्यास मैच खेलने का कोई मतलब नहीं था क्योंकि भारत में अभ्यास मैच और वास्तविक मैच के लिए तैयार विकेट काफी अलग थे

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा कि पैट कमिंस की टीम आगामी टेस्ट दौरे से पहले उपमहाद्वीप में अभ्यास मैच इसलिए नहीं खेल रही क्योंकि वे मेजबान देश द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं पर विश्वास नहीं करते। ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की बोर्डर-गावस्कर श्रृंखला से पहले दौरे पर एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलेगा। टीम के एक सदस्य उस्मान ख्वाजा ने हाल ही में कहा था कि अभ्यास मैच खेलने का कोई मतलब नहीं था क्योंकि भारत में अभ्यास मैच और वास्तविक मैच के लिए तैयार विकेट काफी अलग थे। ख्वाजा ने इस महीने की शुरुआत में संवाददाता में कहा था, ‘‘क्या आप कभी हमारे (ऑस्ट्रेलिया) साथ दौरे से पहले गए हैं?

जब हम खेलते हैं तो वे स्पिन के अनुकूल विकेट हो सकते हैं लेकिन हम अभ्यास मैचों में उतरते हैं तो वहां (भारत में) वे हमें गाबा जैसे हरे विकेट देते हैं, तो फिर खेलने का क्या मतलब है।’’ हीली ने ख्वाजा के सुझाव का समर्थन करते हुए कहा कि दौरे पर जाने से पहले स्पिनरों को सिडनी में भारत के जैसी पिचों से सामंजस्य बैठाने का मौका देना बेहतर विचार था। हीली ने सोमवार को एसईएन रेडियो पर कहा, ‘‘हमने सिडनी में अपने स्पिनरों को रणनीतिक चर्चा(भारत जैसी पिचों पर) के लिए एकत्रित किया हमें अब भरोसा नहीं है कि देश को वे सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जिनका आग्रह किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वैसे हम भी इसका हिस्सा रहे हैं. जब (इंग्लैंड में) हमारी संभावनाएं खत्म हो जाती हैं तो हम अपना समय उन कमजोर काउंटी टीमों के बारे में शिकायत करने में बिताते हैं जिन्हें इंग्लैंड ने श्रृंखला से पहले हमारा विरोधी बनाया था।’’

इसे भी पढ़ें: FA Cup : वेस्ट हैम ने एफए कप में डर्बी को 2-0 से हराया, मैनचेस्टर यूनाईटेड से होगी भिड़ंत

हीली ने कहा कि वह दौरे के अभ्यास मैच और वास्तविक मैचों के लिए अलग-अलग तरह के विकेट तैयार करने के चलन को पसंद नहीं करते हैं क्योंकि यह ‘विश्वास’ का उल्लंघन है। उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट में हमारा ध्यान अपने सर्वश्रेष्ठ और उभरते हुए क्रिकेटरों को अवसर और अनुभव हासिल कराने से हट गया है. अब हम बहुप्रतीक्षित श्रृंखला से पहले दौरे पर आने वाली टीमों की स्तरीय तैयारी मुहैया नहीं कराते और मुझे यह पसंद नहीं है।’’ हीली ने कहा, ‘‘क्रिकेट खेलने वाले देशों के बीच भरोसे को इस तरह टूटते हुए देखना निराशाजनक है और इसे रोकने की जरूरत है।’’ ऑस्ट्रेलिया नौ फरवरी को नागपुर में भारत के खिलाफ अपनी टेस्ट श्रृंखला शुरू करेगा। ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 के बाद से भारत में कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है और आगामी दौरे के दौरान उसकी नजरें इस क्रम को तोड़ने पर टिकी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़