केपटाउन टेस्ट से पहले फिट हुए विराट कोहली, बोले- मोहम्मद सिराज का आखिरी टेस्ट खेलना मुश्किल, इसके पीछे की बताई वजह

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मैं अभी तक टीम के लिए जितना भी परफॉर्म किया है, उस पर मुझे गर्व है और पिछले कुछ सालों में मैं बेहतरीन क्षणों पर टीम के साथ रहा हूं। मुझे किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।

केपटाउन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो पूरी तरह से फिट हैं। दरअसल, चोटिल होने की वजह से विराट कोहली दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। जिनके स्थान पर हनुमा विहारी को टीम में जगह मिली थी और केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि केपटाउन टेस्ट से पहले ही विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि वो टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे। 

इसे भी पढ़ें: गावस्कर ने पुजारा की तुलना इस दिग्गज खिलाड़ी से की, बोले- नियंत्रित और शांति की भावना से भरी होती है पारी 

मुझे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं

फॉर्म से जुड़े एक सवाल पर विराट कोहली ने कहा कि मैं अभी तक टीम के लिए जितना भी परफॉर्म किया है, उस पर मुझे गर्व है और पिछले कुछ सालों में मैं बेहतरीन क्षणों पर टीम के साथ रहा हूं। मुझे किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जब मैंने कप्तानी संभाली थी तो टीम सातवें स्थान पर हुआ करती थी लेकिन काफी समय से हम एक नंबर पर हैं।

फिट नहीं हैं मोहम्मद सिराज

अपनी गेंदबाजी से लोहा मनवा चुके मोहम्मद सिराज पूरी तरह से फिट नहीं हैं। विराट कोहली ने बताया कि मोहम्मद सिराज पूरी तरह से फिट नहीं हैं, ऐसे में उनका तीसरा टेस्ट मैच खेलना मुश्किल है। हालांकि उनके स्थान पर किसकी एंट्री होगी, इस विषय पर अभी विराट कोहली ने पत्ते नहीं खोले।

इसे भी पढ़ें: इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने की हनुमा विहारी की जमकर वकालत, बोले- केपटाउन टेस्ट में नंबर 5 पर सौंपनी चाहिए जिम्मेदारी 

1-1 से बराबर चल रही सीरीज

सेंचुरियन में तिरंगा लहराने के बाद भारतीय टीम ने जोहानिसबर्ग टेस्ट को गंवा दिया था। इस दौरान साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 7 विकेट से जीतकर 3 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 240 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर दिया था। हालांकि इस मैच में सीनियर खिलाड़ियों का फॉर्म भी देखने को मिला था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़