मैं कभी हार नहीं मानता... 36 वर्षीय अजिंक्य रहाणे को अभी भी टीम इंडिया में चुने जाने की उम्मीद

ajinkya rahane
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 2 2025 4:37PM

अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए दोबारा खेलने की इच्छा जताई है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से राष्ट्रीय टीम से बाहर रहने के बावजूद भारत की तरफ से खेलने के उनकी इच्छा और भूख पहले की तरह बरकरार है। बता दें कि, 36 वर्षीय खिलाड़ी ने आखिरी टेस्ट मैच 2023 में खेला था और वह करीब एक दशक से सीमित ओवरों की टीम से बाहर हैं।

मौजूदा समय में आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी निभा रहे अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए दोबारा खेलने की इच्छा जताई है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से राष्ट्रीय टीम से बाहर रहने के बावजूद भारत की तरफ से खेलने के उनकी इच्छा और भूख पहले की तरह बरकरार है। बता दें कि, 36 वर्षीय खिलाड़ी ने आखिरी टेस्ट मैच 2023 में खेला था और वह करीब एक दशक से सीमित ओवरों की टीम से बाहर हैं लेकिन उन्होंने राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर अभी हार नहीं मानी है। 

अजिंक्य रहाणे ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम पर कहा कि, मैं फिर से भारतीय टीम में जगह बनाना चाहता हूं। मेरी इच्छा, भूख, जज्बा पहले की तरह बरकरार है। मैं अब भी पहले की तरह फिट हूं। मैं एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान देना चाहता हूं और अभी भी मेरा ध्यान केवल आईपीएल पर है। इसके बाद देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है। 

उन्होंने कहा कि, मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो कभी हार नहीं मानता। मैं हमेशा मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। मैं मैदान पर 100 प्रतिशत से ज्यादा देता हूं। ये उन चीजों से जुड़ा है जो मेरे नियंत्रण में हैं। मैं घरेलू क्रिकेट भी खेल रहा हूं और इस समय मैं वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं। 

रहाणे ने कहा कि, हर सुबह जब मैं उठता हूं तो यही सोचता हूं कि मैं कौन से लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं। मेरे लिए देश का प्रतिनिधित्व करने से बढ़कर कुछ नहीं है। मैं फिर से भारतीय जर्सी पहनना चाहता हूं। जब कोई टूर्नामेंट नहीं चल रहा होता है तो मैं एक दिन में दो से तीन सत्र तक अभ्यास करता हूं। मुझे लगता है कि अभी मेरे लिए खुद को फिट रखना वास्तव में काफी अहम है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़