अरबाज-शूरा की एनिवर्सरी पर पहुंचे सलमान खान, पैप्स के सामने एक्टर ने शेरा को छेड़ा, कही ये बात....

सलमान खान बुधवार को मुंबई में अपने भाई अरबाज खान और शूरा खान की शादी की सालगिरह के सेलिब्रेशन में शामिल होते हुए दिखे। इस समय एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है। इस क्लिप में सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ दिखाई दे रहे हैं, जहां दोनों कुछ ऐसा करते नजर आते हैं कि वीडियो देखने वालों का ध्यान तुरंत खिंच जाता है।
इस बात में कोई दोहराए नहीं है कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान जहां भी जाते हैं, वहां एक अलग ही माहौल बन जाता है। एक्टर अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं। अब सलमान खान कितने भी बिजी क्यों न हो, लेकिन परिवार के लिए क्वालिटी टाइम निकाल ही लेते हैं। दरअसल, सुपरस्टार सलमान खान बुधवार को मुंबई में अपने भाई अरबाज खान और शूरा खान की शादी की सालगिरह के जश्न में शामिल होने के लिए निकले, तो एक्टर बहुत ही मस्ती के मूड में थे। सलमान अपने लंबे समय के बॉडीगार्ड शेरा को छेड़ते हुए दिखे, जिससे शेरा शरमा गए और सभी फोटोग्राफर खुश हो गए।
सलमान शेरा को चिढ़ाते दिखें
बुधवार को सलमान अपने परिवार के साथ अरबाज और शूरा की दूसरी शादी की सालगिरह मनाने के लिए शामिल हुए। सलमान ने अपना कैज़ुअल लुक अपनाया और सिंपल ब्लैक टी-शर्ट के साथ जींस पहनी। एक्टर चुपचाप वेन्यू पर पहुंचे और अंदर जाने से पहले उन्होंने मेहमानों और अपनी सिक्योरिटी टीम के सदस्यों के साथ हाय मिलाया। हालांकि, सलमान फोटोग्राफर्स के लिए थोड़ी देर रुके और अंदर जाने से पहले पोज दिया।
सलमान की इस बात पर शर्मा गए शेरा
हालांकि, फोटो सेशन के बाद शेरा के साथ सलमान का हल्का-फुल्का पल ही सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रहा है। सलमान जब अचानक से अंदर जाते-जाते पलटते हैं और फिर अपने पीछे खड़े अपने लाइफटाइम बॉडी शेरा, जिन्होंने ब्लैक ट्राउजर, टीशर्ट और ब्लेजर पहना था उनकी तरफ इशारा करते हैं। सलमान पैप्स से इशारों में कहते हैं कि वो शेरा को आउटफिट कैप्चर करें। ये सुनते ही शेरा शर्मा जाते हैं और सलमान के कंधे पर सिर रखकर हंसने लगते हैं। वहीं, सलमान भी जोर से हंसने लगते हैं। इसके बाद सलमान भी अंदर चले जाते हैं।
कौन हैं शेरा?
जब जानते है कि शेरा सलमान खान के बॉडीगार्ड है, जिनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। वो 1995 से सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड और सिक्योरिटी हेड के तौर पर काम कर रहे हैं। यह एनिवर्सरी पार्टी काफी प्राइवेट थी जिसमें परिवार के करीबी लोग और दोस्त शामिल हुए, जिनमें मनीषा कोइराला और सोहेल खान भी थे। गौरतलब है कि सलमान के साथ शेरा साए की तरह हर जगह रहते हैं। वो कभी भी सलमान को अकेला नहीं छोड़ते हैं। सलमान खान के साथ ही शेरा की भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है।












