ICC T20 Women World Cup में दमदार प्रदर्शन करने वाली इन खिलाड़ियों की रैंकिंग में आया उछाल

icc
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 28 2023 5:19PM

आईसीसी टी20 महिाल विश्व कप 2023 की विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम बन गई है। टी20 विश्व कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया की टीम कुल छह बार जीत चुकी है। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम की खिलाड़ियों समेत कई अन्य खिलाड़ियों ने भी दमदार प्रदर्शन दिखाया है।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का अंत हो चुका है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम विजेता बनकर उभरी है। इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक खिताब जीतने की उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के पास है। इसके साथ ही कई खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी बदलाव हुआ है, जिन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।

तेज गेंदबाजी सनसनी डार्सी ब्राउन ने महिला टी20ई बॉलिंग रैंकिंग में अपने प्रदर्शन से आगे बढ़ने का सिलसिला जारी रखा है। महिला टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका पर रोमांचक जीत में ब्राउन ने चार ओवरों में 1/25 रन दिए थे, जिससे वो रैंकिंग में पांच पायदान ऊपर चढ़ी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए तजमिन ब्रिट्स का शुरुआती विकेट भी उन्होंने झटका, जिससे दक्षिण अफ्रीका की कमजोर शुरुआत हुई।

दाएं हाथ की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने टूर्नामेंट के दौरा भारत के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था। चार ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर उन्होंने सिर्फ 18 रन दिए थे। उन्होंने फाइनल मुकबाले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ पांच रन प्रति ओवर का औसत दिया था।

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल शीर्ष 10 में दूसरे बड़े मूवर थे, फाइनल में 2/26 और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 3/27 लेने के बाद चार पायदान चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंचे है। महिला टी20 विश्व कप में 11 विकेट लेकर इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन नंबर 1 गेंदबाज बनी हुई हैं।

बल्लेबाजों में हुई इनकी चांदी
महिला टी20 विश्व कप XI में नामित दो सलामी बल्लेबाजों - लौरा वोल्वार्ड्ट और ब्रिट्स - ने महिला टी20ई बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार हुआ है। दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट को तीन पायदान का फायदा हुआ है। उन्होंने टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक जड़े है। टूर्नामेंट में वो सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी है।

सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने 53 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके बाद फाइनल मुकाबले में 48 गेंदों में 61 रन बनाकर भी शानदार प्रदर्शन और दक्षिण अफ्रीका के लिए जीत की किरण बनी। हालांकि उनकी पारी टीम को खिताब नहीं दिला सकी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़