ICC रैंकिंग में छाए भारतीय खिलाड़ी, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के प्लेयर्स हैं टॉप पर काबिज

ICC की ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को बोलबाला है। टेस्ट में जसप्रीत बुमराह नंबर 1 गेंदबाज बने हुए हैं तो वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल टॉप पर काबिज हैं। इसके साथ ही टी20 में अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी तो गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती शीर्ष पर हैं।
आईसीसी ने अपन ताजा रैंकिंग जारी की है। जहां भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। दरअसल, टेस्ट में जसप्रीत बुमराह नंबर 1 गेंदबाज बने हुए हैं तो वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल टॉप पर काबिज हैं। इसके साथ ही टी20 में अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी तो गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती शीर्ष पर हैं।
टेस्ट में जो रूट नंबर-1
टेस्ट में इंग्लैंड के जो रूट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर उनके ही हमवतन हैरी ब्रूक हैं। टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग के टॉप 10 में भारत से सिर्फ 2 बल्लेबाज हैं। यशस्वी जायसवाल 792 अंकों के साथ पांचवें र ऋषभ पंत 768 अंकों के साथ 8वें नंबर पर हैं।
इसके अलावा टेस्ट में गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नंबर 1 के सिंहासन पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा हैं। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में बुमराह के अलावा कोई दूसरा भारतीय गेंदबाज नहीं है। मोहम्मद सिराज 15वें और रविंद्र जडेजा 17वें पायदान पर हैं।
वहीं वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन गिल नंबर एक पर काबिज हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। विराट कोहली चौथे नंबर पर मौजूद हैं। टॉप 10 में गिल, रोहित और कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर भी मौजूद हैं। वह 8वें नंबर पर हैं।
वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो, दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज नंबर वन पर बने हुए हैं। तो टॉप 10 में भारत के दो गेंदबाज कुलदीप यादव एक पायदान खिसकर चौथे पर मौजूद हैं तो रविंद्र जडेजा 2 पायदान खिसककर 10वें नंबर पर हैं।
टी20 में भारतीयों का बोलबाला
टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के अभिषेक शर्मा नंबर 1 पर बने हुए हैं। तो फिल सॉल्ट दूसरे और जोस बटलर तीसरे पर हैं। भारत के तिलक वर्मा चौथे पायदान पर हैं। सूर्यकुमार यादव 7वें नंबर पर हैं।
इसके अलावा टी20 गेंदबाजों में भारत के वरुण चक्रवर्ती नंबर एक पर हैं। वह पहली बार रैंकिंग में टॉप पर काबिज हुए हैं। उनके अलावा रवि बिश्नोई 8वें नंबर पर हैं।
जबकि टेस्ट में रविंद्र जडेजा दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं। तो वनडे में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा टॉप पर हैं और अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। टी20 में भारत के हार्दिक पंड्या नंबर 1 ऑलराउंडर बने हुए हैं।
Topping the T20I Bowling Charts! 🔝
— BCCI (@BCCI) September 17, 2025
Say hello 👋 to the No. 1⃣ bowler in the ICC Men's T20I Rankings!
Well done, Varun Chakaravarthy! 👏 👏#TeamIndia | @chakaravarthy29 pic.twitter.com/BTxX2JuNat
अन्य न्यूज़












