ICC World Cup 2023 Qualifiers Schedule: क्वालीफायर मैचों को लेकर जानें हर जानकारी, तारीख, समय से लेकर वेन्यू तक सबकुछ

icc
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 22 2023 6:43PM

भारत में इस वर्ष के अंत में आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का आयोजन किया जाना है। इस विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे है। इन क्वालीफायर मुकाबलों में हिस्सा लेने वालों में श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम भी शामिल है।

भारत में इस वर्ष के अंत में आईसीसी विश्व कप 2023 का आयोजन किया जाना है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कुल 10 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबला होगा मगर अभी तक उन टीमों का चयन नहीं हो सका है जिनके बीच आईसीसी विश्व कप खेला जाएगा। 10 में से अभी दो टीमों का चयन होना विश्व कप के लिए बाकी है।

बता दें कि आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफायर 18 जून को जिम्बाब्वे में शुरू हुआ, जिसमें भाग लेने वाली 10 टीमों में दो बार की विजेता वेस्टइंडीज और 1996 की चैंपियन श्रीलंका भी शामिल थी। आईसीसी ने पिछले महीने तीन सप्ताह के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए फिक्स्चर की जानकारी दी थी। इसमें वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट के मेजबान जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ ग्रुप ए में रखा गया था। जानकारी के मुताबिक श्रीलंका को आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई के खिलाफ मैच खेलना है। बता दें कि श्रीलंका की टीम सुपर लीग स्टैंडिंग में 10वें स्थान पर रही थी। 

श्रीलंका सुपर लीग स्टैंडिंग में 10वें स्थान पर रहा था। वहीं इस लीग में वेस्ट इंडीज की टीम नौवें स्थान पर थी। अब जिम्बाब्वे भी शीर्ष 10 में जगह बनाने की कोशिश करेगा। जिम्बाब्वे ने अब तक आयोजित हुए सभी विश्व कप में हिस्सा लिया है। ऐसे में वो हर वनडे क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने के रिकॉर्ड को बनाना चाहेगा।

वेस्टइंडीज ने भी विश्व कप के सभी 12 संस्करणों में भाग लिया है, जबकि जिम्बाब्वे क्वालीफायर में अगली सबसे सफल टीम है, जिसने अब तक नौ टूर्नामेंटों में भाग लिया है। क्वालीफायर में खेलने वालों में नेपाल, अमेरिका और ओमान ने अब तक कभी भी मुख्य टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है।

 

ये है पूरा शेड्यूल

- रविवार, 18 जून

जिम्बाब्वे बनाम नेपाल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

वेस्टइंडीज बनाम यूएसए, ब्रेव क्रिकेट क्लब

- सोमवार, 19 जून

श्रीलंका बनाम यूएई, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

आयरलैंड बनाम ओमान, बुलावायो एथलेटिक क्लब

- मंगलवार, 20 जून

जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

नेपाल बनाम यूएसए, ब्रेव क्रिकेट क्लब

- बुधवार, 21 जून

आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

ओमान बनाम यूएई, बुलावायो एथलेटिक क्लब

- गुरुवार, 22 जून

वेस्टइंडीज बनाम नेपाल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

नीदरलैंड बनाम यूएसए, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

- शुक्रवार, 23 जून

श्रीलंका बनाम ओमान, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

स्कॉटलैंड बनाम यूएई, बुलावायो एथलेटिक क्लब

- शनिवार, 24 जून

जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

नीदरलैंड बनाम नेपाल, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

- रविवार, 25 जून

श्रीलंका बनाम आयरलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

स्कॉटलैंड बनाम ओमान, बुलावायो एथलेटिक क्लब

- सोमवार, 26 जून

जिम्बाब्वे बनाम यूएसए, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

वेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंड, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

- मंगलवार, 27 जून

श्रीलंका बनाम स्कॉटलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

आयरलैंड बनाम यूएई, बुलावायो एथलेटिक क्लब

- गुरुवार, 29 जून

सुपर 6: ए2 बनाम बी2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

- शुक्रवार, 30 जून

सुपर 6: ए3 बनाम बी1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

प्लेऑफ़: ए5 बनाम बी4, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

- शनिवार, 1 जुलाई

सुपर 6: ए1 बनाम बी3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

- रविवार, 2 जुलाई

सुपर 6: ए2 बनाम बी1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

प्लेऑफ़: ए4 बनाम बी5, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

- सोमवार, 3 जुलाई

सुपर 6: ए3 बनाम बी2, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

- मंगलवार, 4 जुलाई

सुपर 6: ए2 बनाम बी3, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

प्लेऑफ़: 7वां बनाम 8वां ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

- बुधवार, 5 जुलाई

सुपर सिक्स: ए1 बनाम बी2, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

- गुरुवार, 6 जुलाई

सुपर सिक्स: ए3 बनाम बी3, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

प्लेऑफ़: 9वीं बनाम 10वीं ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

- शुक्रवार, 07 जुलाई

सुपर सिक्स: ए1 बनाम बी1, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

- रविवार, 09 जुलाई

फाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

All the updates here:

अन्य न्यूज़