IND vs BAN: Virat Kohli ने 6 साल बाद टीम इंडिया के लिए की गेंदबाजी, वीडियो हो रहा वायरल

Virat kohli bowling after 6 years
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 19 2023 5:53PM

भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली 6 साल बाद वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में गेदंबाजी करते हुए नजर आए।

पुणे में भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली 6 साल बाद वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में गेदंबाजी करते हुए नजर आए। दरअसल, हार्दिक पांड्या के चोटिल होने और मैदान से बाहर जाने के बाद नौवें ओवर की आखिरी तीन गेंदों की गेंदबाजी विराट कोहली ने की।  

विराट कोहली को लंबे समय बाद क्रिके के मैदान पर यूं  गेंदबाजी करता देख तमाम फैंस भी हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का गेंदबाजी करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बांग्लादेशी पारी के नौवें ओवर में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के लिए आए। हार्दिक ने इस ओवर में तीन गेंदें फेंकी ही थी कि गेंद रोकने के दौरान  उनका टखना ट्विस्ट हो गया। जिसके बाद दर्द के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस दौरान उसी ओवर की आखिरी बची तीन गेंदों में विराट कोहली ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला और महज 2 रन लुटाए। 

सोशल मीडिया पर उनकी गेंदबाजी की काफी चर्चा हो रही है। इससे पहले विराट ने 15 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए वनडे मैच में गेंदबाजी की थी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़