IND vs AUS: 'आंख इतना लाल क्यों हो गया आपका...' रोहित शर्मा ने लिए अमित मिश्रा के मजे- Video

Rohit Sharma made fun of Amit Mishra
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 27 2023 2:42PM

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा और सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा के बीच मस्ती करने का वीडियो वायरल हो रहा है।

राजकोट में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की बतौर कप्तान टीम में वापसी हुई है। एशिया कप 2023 के बाद रोहित, विराट कोहली और कुलदीप यादव को वर्ल्ड कप से पहले छोटा सा ब्रेक दिया गया था। इस ब्रेक के बाद तीनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में वापसी कर चुके हैं। तीसरे वनडे के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा और सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा के बीच मस्ती करने का वीडियो वायरल हो रहा है। 

वहीं रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले दो वनडे मैचों में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी। जिसमें दोनों वनडे भारत ने जीते थे, इसके साथ ही टीम इंडिया क्लीन स्विप करने के इरादे से उतरी है। 

बता दें कि, सीनियर स्पिनर रहे अमित मिश्रा और रोहित के बीच कुछ मजेदार बातें हुईं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस दौरान रोहित अमित से पूछते हैं कि आंख क्यों लाल हो गया आपका? जिस पर मिश्रा करते हैं कि, सोया नहीं हूं मैं, सिर्फ तीन घंटे सोया हूं, इसलिए लाल हो रखा है आंख। 

इसके बाद रोहित मजे लेते हुए कहते हैं कि, क्या कमिटमेंट है भाई, मान गया मैं। इतना कमिटमेंट तो उधर (ग्राउंड की तरफ इशारा करके) भी नहीं था यार।

मिश्रा पूछते हैं कि किधर? जिस पर रोहित कहते हैं कि मेरे लिए तो आप खेले ही नहीं। इस पर अमित मिश्रा भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने कहा कि, तूने खिलाया ही नहीं ना बुलाया ही नहीं कभी क्या करें। 

गौरतलब है कि, अमित मिश्रा ने भारत की तरफ से 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने कुल 76 टेस्ट, 64 वनडे और 16 टी20 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़