IND vs AFG: जोश हेजलवुड के शिकार बने विराट कोहली, इस साल टी20 की आठ पारियों में हुए डक आउट

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 24 2024 9:10PM

विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। ओपनिंग करना उनके लिए मुश्किल बनता जा रहा है। मौजूदा टूर्नामेंट में वह दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 51वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज जोश हेजलवुड ने विराट को दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में विराट कोहली के रूप में भारत को पहला झटका लगा। ग्रॉस आईलेट के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कोहली को जोश हेजलवुड ने डक आउट किया है। 

कोहली एक बार फिर फ्लॉप

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। ओपनिंग करना उनके लिए मुश्किल बनता जा रहा है। मौजूदा टूर्नामेंट में वह दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 51वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज जोश हेजलवुड ने विराट को दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान उन्होंने पांच गेंदों का सामना किया है। 

तीसरी बार शून्य पर आउट हुए कोहली

मौजूदा टूर्नामेंट में ये दूसरा मौका है जब कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। इससे पहले अमेरिका के खिलाफ लीग स्टेज मैच में उन्हें सौरव नेत्रवलकर ने उन्हें शून्य पर आउट किया था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोहली ने अब तक महज 66 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उन्होंने 37 रन बनाए थे। इस साल टी20 क्रिकेट में कोहली तीसरी बार आठ पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़