IND vs BAN Playing 11: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, गौतम गंभीर के खास को नहीं मिलेगी जगह?

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह मिलनी तय है। अंतिम समय में यशस्वी जायसवाल की जगह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किए हुए वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर को पहले मैच में आराम दिया जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का अभियान 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ होगा। ये मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे खेला जाएगा। 2013 के अंतिम बार एमएस धनी कीकप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में 12 साल बाद ये ट्रॉफी फिर से जीतना चाहेगी।
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोच गौतम गंभीर व कप्तान रोहित की रणनीति तीन स्पिनरों के साथ उतरने की थी और बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में भी टीम इसी रणनीति पर कायम रहेगी।
सूत्रों के अनुसार, पहले मुकाबले में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह मिलनी तय है। अंतिम समय में यशस्वी जायसवाल की जगह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किए हुए वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर को पहले मैच में आराम दिया जा सकता है।
चोट से उबरकर वापसी कर रहे कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मैच खेले थे और उन्होंने दो विकेट भी अपने नामकिए थे। टीम का बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है। रोहित के साथ उपकप्तान शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। उसके बाद श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और केएल राहुल उतरेंगे।
विकेटकीपर के रूप में केएल कोच गंभीर की पहली पसंद है और ये बात गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद स्पष्ट कर चुके हैं। अगर तेज गेंदबाजी की बात करें तो शमी के साथ दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह का खेलना तय है। मलतब ये है कि, ऋषभ पंत को एक बार इंतजार करना होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
अन्य न्यूज़