ओवल टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे जसप्रीत बुमराह, BCCI मेडिकल टीम ने नहीं दी इजाजत

Jasprit Bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 30 2025 1:55PM

भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं लंदन के ओवल में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना नहीं है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें इजाजत देने से इनकार कर दिया है।

31 जुलाई से भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं लंदन के ओवल में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना नहीं है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें इजाजत देने से इनकार कर दिया है। मैनचेस्टर टेस्ट के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि ओवल में बुमराह के खेलने पर अभी फैसला नहीं हुआ है। 

वहीं कोच गौतम गंभीर ने भी ऐसी ही बात कही थी। साथ ही सहायक कोच सितांशु कोटक ने मंगलवार को कहा कि बुमराह के खेलने पर अभी फैसला नहीं हुआ, लेकिन वर्कलोड के हिसाब से फिट बताया। इस बीची ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार ओवल में बुमराह खेलते नहीं दिखेंगे। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि बोर्ड की मेडिकल टीम ने बुमराह से कहा है कि ये फैसला उनकी पीठ को चोट से बचाने और लंबे समय की योजना को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 

ये घटनाक्रम आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि मेडिकल टीम ने बुमराह, भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं के साथ मिलकर ये तय किया था कि वह इंग्लैंड दौरे के दौरान पांच में से केवल तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। बुमराह, हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच में खेले, एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मैच में बाहर रहे, जिसे भारत ने जीता और उसके बाद लॉर्ड्स में और पिछले हफ्ते ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए दो टेस्ट मैचों में खेले। 

 वहीं अगर बुमराह आखिरी टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह आकाशदीप को मिल सकती है। कमर में दर्द के कारण चौथे टेस्ट मैच से बाहर रहे आकाशदीप ने हरी-भरी अभ्यास पिचों पर गेंद को अच्छी तरह से सीम करते हुए लय पकड़ ली। एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मैच में आकाशदीप ने मैच में दस विकेट लिए। इसमें इंग्लैंड की दूसरी पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ 99 रन देकर 6 विकेट लेना भी शामिल है। लॉर्ड्स में अगले टेस्ट मैच में आकाश को दिक्कत हुई, खासकर स्लोप वाले पवेलियन एंड से। उन्होंने टेस्ट में सिर्फ एक विकेट लिया, लेकिन ओवल की तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियां आकाश को जल्दी वापसी करने में मदद कर सकती हैं।   

All the updates here:

अन्य न्यूज़