IND vs ENG: करुण नायर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- प्रमुख भारतीय क्रिकेटर ने दी संन्यास की सलाह...

 Karun Nair
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 16 2025 12:38PM

अब करुण नायर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रमुख क्रिकेटर ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी थी। 2022 के घरेलू सत्र के बाद नायर को कर्नाटक ने सभी प्रारूपों से बाहर कर दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने नॉर्थम्पटनशायर के साथ काउंटी चैंपियनशिप अनुबंध से वापसी करने से पहले लगभग 14 महीने तक कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला।

टीम इंडिया मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। वहीं इस दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड में 7 साल के लंबे इंतजार के बाद करुण नायर को भी शामिल किया गया है। करुण ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। हालांकि, अब करुण नायर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रमुख क्रिकेटर ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी थी। 2022 के घरेलू सत्र के बाद नायर को कर्नाटक ने सभी प्रारूपों से बाहर कर दिया। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने नॉर्थम्पटनशायर के साथ काउंटी चैंपियनशिप अनुबंध से वापसी करने से पहले लगभग 14 महीने तक कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला। नायर ने खुलासा किया कि इस दौरान एक प्रमुख भारतीय क्रिकेटर ने उन्हें सलाह दी कि, टी20 लीग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए संन्यास लेने से उन्हें फाइनेंसियल सिक्योरिटी मिलेगी। 

नायर ने डेली मेल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि, मुझे अभी भी याद है कि एक प्रमुख भारतीय क्रिकेटर ने मुझे फोन करके कहा था कि तुम्हें संन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि इन लीग में मिलने वाला पैसा मुझे सरक्षित रखेगा। ऐसा करना आसान होता, लेकिन मुझे पता था कि पैसे की परवाह किए बिना, मैं इतनी आसानी से हार मानने के लिए खुद को कोसता। मैं फिर से भारत केलिए खेलने की कोशिश कभी नहीं छोड़ता। ये सिर्फ दो साल पहले की बात है और देखिए हम अब कहां हैं। ये पागलपन है लेकिन अंदर से मुझे पता था कि मैं काफी बेहतर हूं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़