IND vs ENG: काली पट्टी बांधकर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी, दिलीप दोशी को दी श्रद्धांजलि

Team India
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Jun 24 2025 5:13PM

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आखिरी दिन है और इस दिन दिनों ही टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। ये इस मैच में तीसरा मौका है जब खिलाड़ियों ने अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांधी है। मैच के पहले और तीसरे दिन भी ऐसा हुआ था।

हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आखिरी दिन है और इस दिन दिनों ही टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। ये इस मैच में तीसरा मौका है जब खिलाड़ियों ने अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांधी है। मैच के पहले और तीसरे दिन भी ऐसा हुआ था। 

मैच के आखिरी दिन मंगलवार को दोनों टीमें मैच के शुरू होने से पहले मैदान पर आईं और मौन रखा। इस दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बाजुओं पर काली पट्टी बंधी हुई दिखी।

इसका कारण भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी का निधन है। लंबे समय से लंदन में रह रहे दिलीप का सोमवार रात को निधन हो गया था। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए ही आज दोनों टीमों के खिलाड़ी बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक फोटो जारी करते हुए लिखा है। दोनों ही टीमों ने भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी की याद में काली पट्टी बांधी है जिनका सोमवार को निधन हो गया। पांचवें दिन की शुरुआत से पहले दोनों टीमों ने एक मिनट का मौन रखा। 

इससे पहले मैच के पहले दिन भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी थी। इसका कारण अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देना था। वहीं मैच के तीसरे दिन भी दोनों टीमों ने काली पट्टी बांधी। इसके पीछे इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड लॉरेंस का निधन था। टीमों ने इस गेंदबाज की याद में दिन का खेल शुरू होने से पहले मौन भी रखा था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़