IND vs NZ: WTC फाइनल में बारिश बनी विलेन, नहीं हो पाएगा पहले सत्र का खेल

WTC final
अंकित सिंह । Jun 18 2021 2:45PM

क्रिकेटरों के लिये सर्वोपरि माने जाने के बावजूद पांच दिनी क्रिकेट को 144 साल के गौरवशाली इतिहास के बाद दर्शकों का ध्यान खींचने के लिये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू करनी पड़ी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज साउथेंप्टन में शुरू हो रहा है। भारतीय समय अनुसार मैच की शुरुआत 3:30 बजे से होनी थी। लेकिन लगता है कि मैच में बारिश विलेन बन जाएगी। लगातार हो रही बारिश की वजह से पहले सत्र का खेल नहीं हो पाएगा।

करोड़ों प्रशंसको की अपेक्षाओं के साथ भारतीय टीम पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड टीम के सामने उतरेगी तो टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत के साथ इतिहास में नाम दर्ज कराने को आतुर विराट कोहली की ‘आक्रामकता’ का सामना केन विलियमसन की ‘कूल कप्तानी’ से होगा। क्रिकेटरों के लिये सर्वोपरि माने जाने के बावजूद पांच दिनी क्रिकेट को 144 साल के गौरवशाली इतिहास के बाद दर्शकों का ध्यान खींचने के लिये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू करनी पड़ी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़