IND vs OMAN: सूर्यकुमार यादव बने टीम इंडिया के नए भुलक्कड़, रोहित शर्मा की याद दिला दी- Video

Rohit sharma and Surya Kumar yadav
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 19 2025 9:02PM

जब टॉस के दौरान सूर्या से पूछा गया कि प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव है तो भारतीय कप्तान ने कहा कि, हां टीम में दो बदलाव हुए हैं पहले तो हर्षित राणा है जबकि दूसरे... सूर्या इस दौरान अर्शदीप सिंह का नाम भूल गए। सूर्या के साथ ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह भी अपने खिलाड़ियों के नाम भूल गए।

भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन टॉस के दौरान सूर्या के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे फैंस को रोहित शर्मा की याद आ गई। 

दरअसल, हुआ यूं कि जब टॉस के दौरान सूर्या से पूछा गया कि प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव है तो भारतीय कप्तान ने कहा कि, हां टीम में दो बदलाव हुए हैं पहले तो हर्षित राणा है जबकि दूसरे... सूर्या इस दौरान अर्शदीप सिंह का नाम भूल गए। सूर्या के साथ ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह भी अपने खिलाड़ियों के नाम भूल गए। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हुए हैं। उन्होंने पहले हर्षित राणा का नाम लिया लेकिन  दूसरे खिलाड़ी का नाम भूल गए। सूर्या ने यहां तक कह दिया कि वो शायद रोहित शर्मा की तरह बन गए हैं। जब वो अर्शदीप का नाम नहीं बता पाए, सूर्या ने हंसते हुए कहा कि,मैं रोहित शर्मा की तरह बन गया हूं। 

वहीं ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह की बारी आई तो उन्होंने टीम में 2 बदलाव होने की बात की। लेकिन जब उनसे नाम पूछे गए तो वो भी अपनी टीम के प्लेयर का नाम भूल गए थे। ओमान की टीम में जिक्रिया इस्लाम और मोहम्मद नदीम की एंट्री हुई है लेकिन कप्तान नाम ही नहीं बता पाए। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़