IND v PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पर भारी पड़ा है पाकिस्तान, जानें दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs PAK
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 22 2025 1:16PM

चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक भारत और पाकिस्तान का आमना सामना कुल 5 बार हुआ है, जिसमें तीन बार पाकिस्तान जीता है तो दो बार टीम इंडिया को जीत मिलीहै। पाकिस्तान ने भारत पर ये बढ़त चैंपियंस ट्रॉपी 2017 का फाइनल जीतकर बनाई थी।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया है, लेकिन टूर्नामेंट का रोमांच उस समय बढ़ जाएगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ेंगी। इस हाईवोल्टेज मुकाबले का हर कोई इंतजार कर रहा है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मेजबान पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, ओपनिंग मुकाबले में उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा  था। 

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक भारत और पाकिस्तान का आमना सामना कुल 5 बार हुआ है, जिसमें तीन बार पाकिस्तान जीता है तो दो बार टीम इंडिया को जीत मिलीहै। पाकिस्तान ने भारत पर ये बढ़त चैंपियंस ट्रॉपी 2017 का फाइनल जीतकर बनाई थी। 

वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड 

भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 2 तो पाकिस्तान ने 3 मुकाबले जीते हैं। वहीं वनडे क्रिकेट के हेड टू हेड मुकाबलों में भी पाकिस्तान का भारत पर दबदबा रहा है। 

 

हेड टू हेड रिकॉर्ड

मैच-135

भारत ने जीते- 57

पाकिस्तान ने जीते-73

रिजल्ट नहीं-5

हालांकि, दुबई के स्टेडियम में भारत पाकिस्तान पर भारी पड़ा है। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अभी तक दो मुकाबले खेले गए हैं और  इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। उम्मीद है रोहित शर्मा की अगुवई में टीम इंडिया 23 फरवरी को भी जीत हैट्रिक पूरी करेगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़