IND vs SA 2nd Test: पहली पारी में 202 रन पर सिमटी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका के एक विकेट पर 35 रन

नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में उतरी टीम इंडिया का नेतृत्व केएल राहुल कर रहे थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही और मयंक अग्रवाल 26 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच का आज पहला दिन संपन्न हो गया है। पहले दिन दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजी बेहद ही कमजोर नजर आई। नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में उतरी टीम इंडिया का नेतृत्व केएल राहुल कर रहे थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही और मयंक अग्रवाल 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके और क्रमशः 33 और 0 बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि दूसरे छोर पर ओपनिंग करने आए कप्तान केएल राहुल डटे हुए थे। केएल राहुल और हनुमा विहारी ने पार्टनरशिप करने की कोशिश जरूर की लेकिन विहारी भी 20 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
इसे भी पढ़ें: कोच राहुल द्रविड़ ने विराट को बताया शानदार, कहा- पिछले 20 दिन में वो असाधारण रहा
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज भारतीय टीम पर लगातार दबाव बनाते जा रहे थे। केएल राहुल संघर्षशील बल्लेबाजी जरूर कर रहे थे लेकिन वह भी शार्ट गेंदों के खिलाफ कुछ असहज दिखाई जरूर दे रहे थे। केएल राहुल ने 128 गेंद में 13 अर्धशतक पूरा किया कप्तान के तौर पर उनका यह पहला अर्धशतक था। हालांकि अर्थशतक पूरा करने के बाद ही जेनसन की गेंद पर वह तुरंत ही आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत और आर अश्विन ने बल्लेबाजी क्रम को संभाला। दोनों ने मैदान पर टिकने की कोशिश जरूर की लेकिन पंत 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आर अश्विन ने भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 50 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 46 रन बटोरे जिससे कि टीम इंडिया एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को कई ऐतिहासिक जीत दिला चुके हैं ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज, जानें उनकी उपलंब्धिया
जेनसन ने 31 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि तेज गेंदबाजों कागिसो रबाडा (64 रन पर तीन विकेट) और डुआने ओलीवियर (64 रन पर तीन विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाया। दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट पर 35 रन बनाकर अपना पलड़ा कुछ भारी रखा। दिन का खेल खत्म होने से पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऐडन मार्कराम (07) का विकेट गंवाया जिन्हें मोहम्मद शमी (15 रन पर एक विकेट) ने पगबाधा आउट किया। स्टंप के समय कीगन पीटरसन और कप्तान डीन एल्गर दोनों जीवनदान का फायदा उठाकर क्रमश: 14 और 11 रन बनाकर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम अब भी भारत से 167 रन से पीछे है। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और शमी ने चौथे ओवर में ही मार्कराम को पगबाधा कर दिया।
एल्गर इससे पहले जसप्रीत बुमराह के ओवर में भाग्यशाली रहे जब यह तेज गेंदबाज अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपकने में नाकाम रहा। पीटरसन भी 12 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका कैच टपका दिया। इस बार भी दुर्भाग्यशाली गेंदबाज बुमराह ही थे। दिन के खेल के अंतिम लम्हों में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। भारत को दुआ करनी होगी कि उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं हो और वह कल गेंदबाजी कर पाएं। भारत के लिए मुकाबले की शुरुआत अच्छी नहीं रही जब नियमित कप्तान विराट कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण मैच से बाहर हो गए। राहुल ने मुश्किल परिस्थितियों में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और अग्रवाल के साथ मिलकर पहले घंटे में मेजबान टीम के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। अग्रवाल अच्छी लय में दिखे और उन्होंने पांच चौके जड़े। वह हालांकि जेनसन की आफ साइड से बाहर की ओर मूव होती गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश में विकेटकीपर काइल वेरेने को कैच दे बैठे।STUMPS on Day 1 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) January 3, 2022
South Africa 35/1, trail #TeamIndia 202 by 167 runs.
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/FAaPxWSwgZ
अन्य न्यूज़












