IND vs SL Highlights: भारत ने श्रीलंका टीम को 41 रन से दी मात, भारतीय टीम की फाइनल में एंट्री

एशिया कप सुपर-4 में भारत ने श्रीलंकाई टीम को उसके ही घर में 41 रन से मात दे दी। इसके साथ ही भारत की एंट्री फाइनल में हो गई है।
भारत बनाम श्रीलंका के बीच मंगलवार को कोलंबो में एशिया कप सुपर-4 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंकाई टीम को उसके ही घर में 41 रन से मात दे दी। इसके साथ ही भारत की एंट्री फाइनल में हो गई है।
वहीं भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों पर ऑलरआउट हो गई। जिसके बाद श्रीलंका के सामने 50 ओवर में 214 रनों का टारगेट है।
इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। वहीं श्रीलंका की तरफ से 20 वर्षीय दुनिध वेल्लालगे ने पांच विकेट झटके, जबकि असलंका को चार विकेट की कामयाबी मिली।
ASIA CUP 2023. India Won by 41 Run(s) https://t.co/P0ylBAiETu #INDvSL
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
अन्य न्यूज़












