IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर हासिल की ये उपलब्धि

Yashasvi Jaiswal
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 3 2025 7:58PM

वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 रन की पारी खेलकर यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड ध्वस्त करके उन्हें पछाड़ दिया है। भारत की तरफ से अब टेस्ट क्रिकेट की पहली 47 पारियों के बाद वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 36 रन की पारी खेली। लेकिन इसके बाद वह अपना विकेट गंवा बैठे। जायसवाल के पास बड़ा स्कोर करने का मौका था लेकिन जेडेन सील्स ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। हालांकि, इस दौरान यशस्वी ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

दरअसल, 36 रन की पारी खेलकर यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड ध्वस्त करके उन्हें पछाड़ दिया है। भारत की तरफ से अब टेस्ट क्रिकेट की पहली 47 पारियों के बाद वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं। 

यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली 47 पारियों में कुल 2245 रन बनाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने इतनी ही पारियों में 2215 न बनाए थे। यशस्वी ने रोहित को पछाड़ कर चौथे स्थान पर अपना नाम कर लिया है। वहीं रोहित शर्मा इस लिस्ट में अब 5वें नंबर पर चले गए। इस लिस्ट में पहले स्थान पर वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की पहली 47 पारियों में 2506 रन बनाए थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़