भारत का बांग्लादेश दौरा 2025 टल गया, बीसीसीआई ने लगाई मुहर

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 5 2025 6:41PM

पिछले कई दिनों से अगस्त 2025 में होने वाले बांग्लादेश दौरे को लेकर स्थगित करने की संभावना जताई जा रही थी। जिस कारण भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा टल गया है। बीसीसीआई ने शनिवार को इसकी पुष्टि कर दी है।

भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा टल गया है। बीसीसीआई ने शनिवार को इसकी पुष्टि कर दी है। पिछले कई दिनों से अगस्त 2025 में होने वाले बांग्लादेश दौरे को लेकर स्थगित करने की संभावना जताई जा रही थी, जिस पर अब मुहर लग गई है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में चल रहे भू राजनीतिक तनावे ने भी दौरे को स्थगित करने में अहम भूमिका निभाई। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज होनी थी। बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब सीमित ओवरों की सीरीज को सितंबर 2026 में आयोजित करने का निर्णय लिया है। 

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि, बीसीबी और बीसीसीआई ने अगस्त 2025 में बांग्लादेश और भारत के बीच होने वाली तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज को सितंबर 2026 तक के लिए टालने पर आपसी सहमति जताई है। दोनों बोर्ड के बीच चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया है, जिसमें दोनों टीमों की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताओं और शेड्यूलिंग सुविधा को ध्यान में रखा गया है। बीसीबी इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए सितंबर 2026 में भारत का स्वागत करने के लिए उत्सुक है। दौरे के लिए नई तारीखों और कार्यक्रम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। 

कुछ दिनों पहले बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने दौरे को लेकर अनिश्चितता जाहिर की थी। वहीं अप्रैल में बीसीबी ने भारत के बांग्लादेश दौरे के शेड्यूल की घोषणा की थी। 17,20 और 23 अगस्त को वनडे मैच होने था और फिर 26, 29 और 31 अगस्त को टी20 मैच खेले जाने थे। ये मुकाबले मीरपुर और चटगांव में होने थे। दौरा स्थगित होने के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस को निराशा हाथ लगी है।   

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़