विश्वकप की कड़वी याद भुलाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया, ईशान किशन के साथ कौन करेगा ओपनिंग?

Team India practice
ANI
अंकित सिंह । Nov 17 2022 2:29PM

टी20 विश्व कप के बाद टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। यहां तक कि हेड कोच राहुल द्रविड़ भी न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं है। राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

टी20 विश्व कप 2022 खत्म हो चुका है। टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल तक ही था। टीम इंडिया इस बार टी20 विश्व कप की विजेता के रूप में मानी जा रही थी। लेकिन आखिरी क्षणों में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा। सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया। टी20 विश्व कप में मिली कड़वी याद को टीम इंडिया अब भुलाना चाहेगी। फिलहाल टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर है। टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हुए हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा बिग्रेड न्यूजीलैंड का सामना करेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला 18 नवंबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड टीम में भले ही बड़े बदलाव नहीं हुए हैं। लेकिन टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह में बेजोड़ क्षमता पर अकरम से तुलना करने से दबाव में आएगा: जोंटी रोड्स

टी20 विश्व कप के बाद टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। यहां तक कि हेड कोच राहुल द्रविड़ भी न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं है। राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण कोच की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि प्लेइंग इलेवन कौन होगा? साथ ही साथ सवाल यह भी है ईशान किशन के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा? अब तक जो संभावनाएं दिख रही है उसके मुताबिक के ईशान किशन और शुभमन गिल टीम इंडिया की पारी का आगाज कर सकते हैं। नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर या फिर संजू सैमसन में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। चौथे नंबर पर सुर्य कुमार यादव बल्लेबाजी करेंगे। पांचवें पर कप्तान हार्दिक पांड्या आएंगे। छठे नंबर पर ऋषभ पंत रहेंगे। सातवें पर दीपक हुडा या फिर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें: Shoaib Akhtar लगातार कर रहे थे Team India की आलोचना, अब Pak की हार के बाद मोहम्मद शमी ने दिया ऐसे जवाब

टीम में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक तेज गेंदबाजी की भूमिका निभाएंगे। वहीं, यूज़वेंद्र चहल स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। पहले मुकाबले में कुलदीप यादव, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है। न्यूजीलैंड के लिए भी खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल में हार के बाद टी20 विश्व कप से बाहर हुई थी। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी। केन विलियमसन को खुद को एक बार फिर से साबित करने की आवश्यकता होगी। वहीं, तेज गेंदबाजों को भारत के खिलाफ अपना दमखम दिखाना होगा। टीम सऊदी और लौकी फर्गुसन भी न्यूजीलैंड की टीम में हैं। हालांकि, ट्रेंट बोल्ट टीम में फिलहाल नहीं हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़