पाकिस्तान की हरकत से भारतीय फैंस हुए नाराज, चैंपियंस ट्रॉफी समारोह में नहीं दिखा भारत का तिरंगा

Champions trophy 2025
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 17 2025 12:41PM

दरअसल, सुरक्षा कारणों के कारण भारत ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। फिलहाल,बीते रविवार को लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी हुई। हालांकि, इस दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय झंडा नहीं दिखा, जिस पर फैंस ने सवाल खड़े किए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने जा रहा है। टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। दरअसल, सुरक्षा कारणों के कारण भारत ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। फिलहाल,बीते रविवार को लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी हुई। हालांकि, इस दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय झंडा नहीं दिखा, जिस पर फैंस ने सवाल खड़े किए हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे सभी टीमों के झंडे लहराते हुए दिख रहे हैं। लेकिन भारतीय झंडा वहां मौजूद नहीं है। जिससे भारतीय फैंस नाराज दिखे। भारतीय झंडा स्टेडियम में ना होने का कारण नहीं पता चल सका है लेकिन कुछ का मानना है कि शायद भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तान में ना जाकर अपने मैच दुबई में खेलने के फैसले पर पाकिस्तान ने ये बेहुदा हरकत की है। फैंस ने पाकिस्तान की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की है। 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। आईसीसी के नियम के मुताबिक मेजबान देश को बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान सभी हिस्सा लेने वाले देशों के झंडे लगाने होते हैं। लेकिन कराची में टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी आठ टीमों में सिर्फ भारत का झंडा नहीं दिखा। 

कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों के मैच आऐयोजित किए जाएंगे। इससे पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम से भी इसी तरह की वीडियो सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि स्टेडियम में भारतीय झंडा नहीं है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़