भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

Shafali Verma
प्रतिरूप फोटो
Creative Common
Ankit Jaiswal । Dec 24 2025 9:18PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 में भी श्रीलंका को आसानी से हराकर अपनी दबदबा बनाए रखा, जिसमें गेंदबाजों और बल्लेबाजों, खासकर शेफाली वर्मा के शानदार प्रदर्शन का अहम योगदान रहा।

भारतीय टीम ने जिस तरह से लगातार दो मैचों में श्रीलंका को मात दी है, उसने मेहमान टीम के साथ-साथ दर्शकों को भी चौंका दिया। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टी20 में भी कहानी लगभग वही रही, जहां पहले भारतीय स्पिनरों ने शिकंजा कसा और फिर टॉप ऑर्डर ने लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया ।

बता दें कि इस मुकाबले में भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा और एन श्री चरणी ने दो-दो विकेट झटके, जबकि दीप्ति शर्मा की गैरमौजूदगी में स्नेह राणा ने शानदार नियंत्रण दिखाते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी की रफ्तार थाम दी। मौजूद जानकारी के अनुसार, दीप्ति बुखार के कारण यह मैच नहीं खेल सकीं, लेकिन टीम को उनकी कमी बिल्कुल महसूस नहीं हुई।

गौरतलब है कि श्रीलंका की पारी की शुरुआत आक्रामक रही और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने पावरप्ले में तेजी से रन बटोरे, लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय स्पिन आक्रमण ने बीच के ओवरों में मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। एक समय अच्छी शुरुआत के बावजूद श्रीलंका की टीम रन बनाने के लिए जूझती नज़र आई और अंत में 129 रन तक ही सिमट गई। लगातार दूसरे मैच में रन आउट की गलतियों ने भी उनकी मुश्किलें बढ़ा दी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना के जल्दी आउट होने से कोई फर्क नहीं पड़ा। शेफाली वर्मा ने इसके बाद आक्रामक रुख अपनाया और सिर्फ 34 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया हैं। उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ खुलकर शॉट खेले और रनरेट को 11 के करीब बनाए रखा। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी उनका अच्छा साथ निभाया, जिससे भारत ने 49 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ भारत ने विशाखापट्टनम चरण में 2-0 की बढ़त बना ली है और अब सीरीज के अगले तीन मुकाबले तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे, जहां श्रीलंका की टीम वापसी की उम्मीद के साथ उतरेगी, जबकि भारतीय टीम आत्मविश्वास से  भरी हुई दिखाई दे रही।

All the updates here:

अन्य न्यूज़