INDW vs NZW: प्रतिका रावल ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में की एंट्री

Pratika Rawal
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Oct 23 2025 5:40PM

प्रतिका ने महज 23 पारियों में 1000 रनों का आंकड़ा छू लिया है, जिससे वह महिला वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली संयुक्त रूप से पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की महान लिंडसे रीलर के 37 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां भारतीय महिला टीम की युवा सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने वनडे क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

दरअसल, प्रतिका ने महज 23 पारियों में 1000 रनों का आंकड़ा छू लिया है, जिससे वह महिला वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली संयुक्त रूप से पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की महान लिंडसे रीलर के 37 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 

बता दें कि, 22 दिसंबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले प्रतिका रावल ने मात्र 304 दिनों में ये उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट का रिकॉर्ड भी तोड़ा। जिन्होंने 1000 रन तक पहुंचने के लिए 734 दिन का समय लिया था। ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रील ने 23 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे, जबकि रावल ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी की है। ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और निकोल बोल्टन ने 25 पारियों में एक हजार रन पूरे किए थे। बेलिंडा और लौरा ने 27-27 पारियों में ये मुकाम हासिल किया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़