चोटिल शुभमन गिल की वापसी टली, 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरने की संभावना, चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ी

Shubman Gill
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Ankit Jaiswal । Nov 24 2025 10:54PM

शुभमन गिल को लगी गर्दन की चोट ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है, जिसके कारण वे 2026 तक वापसी नहीं कर पाएंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस अहम खबर से क्रिकेट प्रशंसकों में निराशा है, वहीं युवा खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जायसवाल के लिए टीम में जगह बनाने का अवसर है। गिल के बिना टीम इंडिया के भविष्य के प्लान्स पर भी इसका असर पड़ेगा।

भारत-साउथ अफ्रीका मुकाबलों के बीच टीम इंडिया को एक बड़ी चिंता का सामना करना पड़ रहा है। शुभमन गिल, जो इस समय भारत के टेस्ट और ODI कप्तान हैं, गर्दन की चोट के कारण लंबे समय के लिए मैदान से दूर हो गए हैं। बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान दूसरे दिन उन्हें यह चोट लगी थी, जिसके बाद वे गुवाहाटी में चल रहे दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए।

मौजूद जानकारी के अनुसार, गिल को रविवार को घोषित की गई ODI टीम में भी शामिल नहीं किया गया है। यह तीन मैचों की सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी, लेकिन चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि गिल इस साल टीम इंडिया के लिए शायद ही दोबारा खेल पाएंगे।

गौरतलब है कि दिसंबर में होने वाली T20I सीरीज के लिए गिल की फिटनेस को लेकर उम्मीदें बनी हुई थीं, लेकिन PTI की एक ताज़ा रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी वापसी अब जनवरी 2026 में ही संभव है। BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि चयनकर्ताओं को भरोसा है कि गिल की गर्दन की चोट न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज से पहले ठीक हो जाएगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी 2026 में तीन ODI और पांच T20I मैच खेले जाएंगे। पहला वनडे 11 जनवरी को वडोदरा में, दूसरा 14 जनवरी को राजकोट में और तीसरा 18 जनवरी को इंदौर में होगा हैं। इसके बाद 21 से 31 जनवरी तक पांच T20I मैच नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।

इस बीच, गिल की जगह टीम में किसे मौका मिलेगा, यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है। मौजूद संकेतों के अनुसार, यशस्वी जायसवाल की T20I टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। बता दें कि जायसवाल 2024 के T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे और अंतिम बार जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेले थे।

गौर करने वाली बात यह भी है कि एशिया कप 2025 और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पांच मैचों की T20I सीरीज में गिल को जायसवाल पर प्राथमिकता दी गई थी। भले ही गिल बल्ले से बड़ा प्रदर्शन न कर पाए हों, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा बरकरार रखा था। अब चोट के कारण यह सिलसिला कुछ समय के लिए थम गया है और टीम को नए कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़