IPL 2023: चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, अजिंक्य रहाणे की तूफानी बल्लेबाजी

CSK win
ANI
अंकित सिंह । Apr 8 2023 10:54PM

आईपीएल इतिहास के 1000वें मैच में कप्तान रोहित शर्मा और किशन ने शुरुआती चार ओवर में 38 रन की साझेदारी कर मुंबई इंडियंस को आक्रामक शुरुआत दिलायी। रोहित (13 गेंद में 21 रन) ने शुरुआती दो ओवरों में दीपक और देशपांडे के खिलाफ कुल तीन चौके लगाये जबकि किशन ने मगाला का स्वागत तीसरे ओवर में तीन चौके से किया।

आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई द्वारा दिए गए 152 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। चेन्नई की ओर से तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने तूफानी बल्लेबाजी की और 27 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। इसके अलावा शिवम दुबे ने 28 रनों की पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज के तौर पर ऋतुराज गायकवाड का भी प्रदर्शन शानदार रहा। मुंबई की यह लगातार दूसरी हार है। वहीं, चेन्नई ने अपने तीन मुकाबले में 2 में जीत हासिल की है। मुंबई के गेंदबाज काफी कमजोर नजर आए।

इसे भी पढ़ें: उम्मीद है अगले कुछ दिनों में मुझे आईपीएल में खेलने की मंजूरी मिल जाएगी: Livingstone

बायें हाथ के स्पिनरों रविंद्र जडेजा और मिशेल सेंटनर की फिरकी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मुकाबले में मुंबई इंडियन्स को उनके घरेलू मैदान पर आठ विकेट पर 157 रन पर रोक दिया। चेन्नई को मैच के शुरुआती ओवर में मुख्य तेज गेंदबाज दीपक चाहर के चोटिल होने से झटका लगा लेकिन जडेजा और सेंटनर ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करने के साथ आपस में पांच विकेट साझा कर मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया। जडेजा ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन और सेंटनर ने इतने ही ओवर में 28 रन देकर दो सफलता हासिल की। तुषार देशपांडे (तीन ओवर में 31 रन) ने दो और आईपीएल में पदार्पण कर रहे सिसंडा मगाला (चार ओवर में 37 रन) ने एक विकेट लिये। मुंबई के लिए इशान किशन ने 21 गेंद में सबसे ज्यादा 32 जबकि टिम डेविड ने 22 गेंद में 31 रन बनाये। आईपीएल इतिहास के 1000वें मैच में कप्तान रोहित शर्मा और किशन ने शुरुआती चार ओवर में 38 रन की साझेदारी कर मुंबई इंडियंस को आक्रामक शुरुआत दिलायी। रोहित (13 गेंद में 21 रन) ने शुरुआती दो ओवरों में दीपक और देशपांडे के खिलाफ कुल तीन चौके लगाये जबकि किशन ने मगाला का स्वागत तीसरे ओवर में तीन चौके से किया। 

इसे भी पढ़ें: Mumbai ने आईपीएल में मुंबई और Chennai की प्रतिद्वंद्विता की तुलना मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम लिवरपूल से की

रोहित ने देशपांडे के खिलाफ चौथे ओवर में पारी का पहला छक्का लगाया लेकिन इस गेंदबाज ने ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलायी। इस विकेट के बाद भी किशन का अंदाज नहीं बदला। उन्होंने छठे ओवर में मगाला के खिलाफ दो और चौके लगाये, जिससे पावर प्ले के बाद मुंबई का स्कोर एक विकेट पर 61 रन था। महेंद्र सिंह धोनी ने सातवें ओवर में गेंद  जडेजा को थमाई और इस अनुभवी गेंदबाज ने किशन को प्रिटोरियस के हाथों कैच कराया। अगले ओवर में मिशेल सेंटनर की गेंद पर धोनी ने शानदार कैच लपककर सूर्यकुमार यादव की खराब लय को जारी रखा।  मैदानी अंपायर ने इसे वाइड करार दिया था लेकिन धोनी ने डीआरस लिया और रीप्ले में गेंद सूर्या के दस्तानों में लगती हुई दिखी। जडेजा ने इसके बाद अपनी गेंद पर कैमरून ग्रीन (11 गेंद में 12 रन) का बेहतरीन कैच पकड़ा तो वही सेंटनर ने अरशद खान को पगबाधा किया। मुंबई ने इस तरह 12 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये। पिछले मैच में मुंबई के लिए अर्धशतक लगाने वाले तिलक वर्मा ने 13वें ओवर में जडेजा के खिलाफ छक्का लगा टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा हो गये जडेजा का तीसरा शिकार बने।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़