IPL 2023 का फाइनल मुकाबला आज, मैदान में उतरते ही इतिहास रचेगी MS Dhoni और Hardik Pandya ब्रिगेड

ipl final
प्रतिरूप फोटो
Twitter @IPL
रितिका कमठान । May 28 2023 12:42PM

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस चार बार आपस में भिड़ चुकी है। गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है, जिसने तीन जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार जीत हासिल की है। चेन्नई ने प्लेऑफ का मुकाबला यानी क्वालीफायर 1 जीता था जबकि गुजरात ने लीग मुकाबलों में शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की थी।

इंडियन प्रीमियर लीग कै 16वें सीजन का विजेता अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले मुकाबले के बाद मिल जाएगा। लगभग दो महीने तक चले आईपीएल के सीजन के विजेता का फैसला शाम को होगा। खिताबी मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

इस सीजन में 15 रनों से पहला क्वालिफायर जीतकर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे पहले फाइनल का टिकट कटवाया था। वहीं गुजरात को पहले क्वालीफायर में हार का सामने करने के बाद मुंबई इंडियंस से भिड़ना पड़ां जहां शुभमन गिल की शानदार पारी की बदौलत गुजरात 62 रनों के बड़े अंतर से मैच जीतने में सफल हुई। इस फाइनल मुकाबले में खास संयोग और रिकॉर्ड भी बन रहा है, जो इससे पहले तक आईपीएल में कभी नहीं हुआ है।

ओपनिंग करने वाली टीमें भिड़ेंगी फाइनल में
आईपीएल के अब तक 15 सीजन खेले जा चुके है मगर अब तक कभी ऐसा संयोग नहीं हुआ कि जिन दो टीमों ने ओपनिंग मुकाबले खेले हों उन्होंने ही फाइनल मुकाबले में भी आमना सामना किया हो। आईपीएल के इतिहास में पहली बार है जब गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ही पहला मुकाबला 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था और अंतिम मुकाबला भी उसी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि ओपनिंग मुकाबले में गुजरात को 5 विकेट से जीत मिली थी। इसके बाद दोनों का मुकाबला क्वालीफायर में हुआ था जहां चेन्नई ने 15 रन से जीत हासिल की थी।

ऐसे हैं दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़े
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस चार बार आपस में भिड़ चुकी है। गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है, जिसने तीन जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार जीत हासिल की है। चेन्नई ने प्लेऑफ का मुकाबला यानी क्वालीफायर 1 जीता था जबकि गुजरात ने लीग मुकाबलों में शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की थी।

आईपीएल से जुड़े ये हैं शानदार आंकड़े
बता दें कि अब तक सर्वाधिक बार चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम बनी है, जिसने कुल पांच बार खिताब अपने नाम किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 2013 में पहली बार खिताब हासिल किया था। इसके बाद टीम 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बन चुकी है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चार बार आईपीएल चैंपियन बनने में सफलता पाई है। चेन्नई सुपर किंग्स 2010, 2011, 2018 और 2021 में विजेता बन चुकी है। बता दें कि ये 10वीं बार है जब चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में जगह बनाई है। वहीं गुजरात टाइटंस पिछले सीजन में ही आईपीएल के साथ जुड़ी है और अपने पहले सीजन की विजेता बनी थी। गुजरात टाइटंस डिफेंडिंग चैंपियन है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़