IPL 2023 के फाइनल में विजेता टीम पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, हारने वाली टीम को भी मिलेंगे करोड़ों रुपये

ipl final
Twitter @IPL
रितिका कमठान । May 27 2023 4:22PM

इंडियन प्रीमियर लीग अपने अंतिम चरण में है, जहां 28 मई को फाइनल मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। 28 मई को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को आईपीएल की ट्रॉफी मिलेगी।

चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले आईपीएल फाइनल मुकाबले में क्रिकेट फैन्स की निगाहें टिकी हुई है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम पर जबरदस्त इनामों की बारिश होगी।

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये की राशि मिेगी। वहीं फाइनल मुकाबले की रनरअप टीम यानी हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं तीसरे नंबर पर रही मुंबई इंडियंस को सात करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा और लखनऊ सुपर जायंट्स को जो चौथे नंबर पर रही थी उसे 6.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को प्रदर्शन के अनुरुप खास अवॉर्ड्स और प्राइज दिया जाएगा। 

ये अवॉर्ड्स दिए जाएंगे

  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- 20 लाख रुपये
  •  सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 15 लाख रुपये
  • ऑरेंज कैप- 15 लाख रुपये (सर्वाधिक रन)
  • पर्पल कैप- 15 लाख रुपये (सर्वाधिक विकेट)
  • मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये
  • सबसे ज्यादा सिक्स जमाने का रिकॉर्ड- 12 लाख रुपये
  • गेम चेंजर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये
  • सबसे ज्यादा सिक्स जमाने का रिकॉर्ड- 12 लाख रुपये
  • गेम चेंजर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में प्लेऑफ के साथ ही कुल 74 मुकाबले खेले गए है, जिसमें से 70 मुकाबले लीग स्टेज में खेले गए थे। इस दौरान कुल 18 मुकाबले डबल हेडर में खेले गए थे। गुवाहाटी, धर्मशाला के स्टेडियमों में भी मैचों का आयोजन किया गया। अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर और मुंबई में भी मुकाबले खेले गए है।

ऑरेंज कैप के दावेदार
वर्तमान में ऑरेंज कैप के लिए गुजरात टाइटन्स के धमाकेदार और विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल दावेदार है। उन्होंने 851 रन बनाए है। वहीं उनके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फाफ डु प्लेसिस 730 रन के साथ है। तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली 639 रन के साथ है। चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कान्वे और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल 625 रन के साथ है।

पर्पल कैप के दावेदार
पर्पल कैप के लिए गुजरात टाइटंस के ही खिलाड़ियों का बोलबाला चल रहा है। गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने 28 विकेट चटकाए है और इसके साथ वो पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे है। उनके बाद गुजरात के ही राशिद खान 27 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर है। तीसरे स्थान पर गुजरात के ही मोहित शर्मा का नंबर है जो 24 विकेट ले चुके है। मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला 22 विकेट और राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल 21 विकेट चटकाने में सफल हुए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़