IPL 2025: अगर RCB फाइनल में पहुंच... एबी डिविलियर्स ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

 Ab deviliers
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 17 2025 10:48PM

आईपीएल 2025 में आरसीबी बहुत अच्छी लय में दिख रही है। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है। आईपीएल 2025 सस्पेंशन झेलने के बाद दोबारा शुरू हो गया है। वहीं आरसीबी के लिए खेल चुके एबी डिविलियर्स ने इस टीम को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है।

आरसीबी आईपीएल 2025 में बहुत अच्छी लय में दिख रही है। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है। आईपीएल 2025 सस्पेंशन झेलने के बाद दोबारा शुरू हो गया है। वहीं आरसीबी के लिए खेल चुके एबी डिविलियर्स ने इस टीम को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है। उन्होंने आरसीबी टीम से भारत वापस आने का वादा कर दिया है, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी है। 

साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स 11 साल आरसीबी के लिए खेले। बेंगलुरु के लिए खेले 156 मैचों में उन्होंने 4.491 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के साथ कई यादगार साझेदारियां की और कई रिकॉर्ड भी बनाए। वो अपने करियर में कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए और 2021 में आईपीएल से संन्यास ले लिया था। 

इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान उन्होंने कहा कि, मेरी बात नोट कर लें, आरसीबी अगर फाइनल में जाती है तो मैं वहां टीम के साथ स्टेडियम में मौजूद रहूंगा। विराट कोहली के साथ मिलकर ट्रॉफी उठाने से ज्यादा गर्व की बात मेरे लिए दूसरी नहीं होगी। मैंने कई सालों तक इसका प्रयास किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़