KKR vs CSK Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने बिगाड़ा केकेआर का खेल, कोलकाता की प्लेऑफ की राह मुश्किल

Chennai Super Kings
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 7 2025 11:46PM

आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर टीम का खेल बिगाड़ दिया है। चेन्नई ने इस मुकाबले को 2 विकेट से अपने नाम किया। इस सीजन चेन्नई की ये तीसरी जीत है। हार के साथ कोलकाता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनकी प्लेऑफ की राह अब कठिन हो गई है।

बुधवार को आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर टीम का खेल बिगाड़ दिया है। चेन्नई ने इस मुकाबले को 2 विकेट से अपने नाम किया। इस सीजन चेन्नई की ये तीसरी जीत है। हार के साथ कोलकाता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनकी प्लेऑफ की राह अब कठिन हो गई है। 

वहीं इस जीत के साथ सुपरकिंग्स ने लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा दिया लेकिन टीम अब भी 12 मैच में छह अंक के साथ अंतिम पायदान पर है। नाइट राइडर्स की टीम 12 मैच में 11 अंक के साथ छठे स्थान पर है और अधिकतम 15 अंक जुटा सकती है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे अर्धशतक से चूक गए। रसेल 38 और मनीष पांडे 36 रन बनाकर नाबाद रहे। नूर अहमद ने चार विकेट चटकाए।

वहीं चेन्नई ने जवाब में 60 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद डेवाल्ड ब्रेविस (52 रन, 25 गेंद, चार छक्के, चार चौके) के अर्धशतक और शिवम दुबे (45 रन, 40 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) के साथ उनकी छठे विकेट की 67 रन की साझेदारी से 19.4 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

केकेआर की तरफ से कप्तान रहाणे ने 33 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े जबकि रसेल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान 21 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और चार चौके मारे। केकेआर की ओर से वैभव अरोड़ा ने 48 रन देकर तीन जबकि वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने क्रमश: 18 और 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़