IPL 2025 KKR vs CSK: केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2025 KKR vs CSK
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । May 7 2025 7:45PM

कोलकाता के इडन गार्डन्स में केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं केकेआर की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है। वेंकटेश अय्यर की जगह मनीष पांडे को मौका मिला है। जबकि चेन्नई ने एक बदलाव किया है।

आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता के इडन गार्डन्स में केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं केकेआर की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है। वेंकटेश अय्यर की जगह मनीष पांडे को मौका मिला है। जबकि चेन्नई ने एक बदलाव किया है। 

चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं कोलकाता को अगर आखिरी 4 में जगह बनानी है तो अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। केकेआर ने मौजूदा सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है। 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। ऐसे में केकेआर के 11 अंक हैं और उन्हें 3 मैच और खेलने हैं। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोइन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़