IPL 2025 PBKS vs DC: धर्मशाला में पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स, बारिश के कारण ओवरों में हुई कटौती?

IPL 2025 PBKS vs DC
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । May 8 2025 8:41PM

आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। पीबीकेएस ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। बारिश के कारण टॉस में एक घंटे से ज्यादा देरी हुई। हालांकि, ओवरों में कटौती की गई है।

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। पीबीकेएस ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। बारिश के कारण टॉस में एक घंटे से ज्यादा देरी हुई। हालांकि, ओवरों में कटौती की गई है। 

पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। उसके 11 मैचों में 15 अंक हैं। पीबीकेएस गुरुवार को डीसी को हराकर प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने की फिराक में है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये मैच करो या मरो जैसा है। डीसी अगर ये मैच गंवा देती है तो उसकी प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी। डीसी के 11 मैचों में 13 अंक हैं। 

पंजाब किंग्स प्लेइंग 11- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11-फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़