IPL 2025 में पंजाब किंग्स का सफर नहीं हुआ खत्म एक और मौका, अब फाइनल के लिए इस टीम से भिड़ेगी

Punjab Kings
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । May 29 2025 11:07PM

30 मई को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। जो भी टीम इस मुकाबले को जीत जाएगी उसी से पंजाब किंग्स का दूसरे क्वालीफायर में मुकाबला होगा। जबकि एलिमिनेटर मैच में हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा।

आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेला गया। जिसे आरसीबी ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया और फाइनल में एंट्री कर ली। वहीं पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 में सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। बल्कि श्रेयस अय्यर की टीम के पास एक और मौका है फाइनल में जगह बनाने का। 

दरअसल, 30 मई को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। जो भी टीम इस मुकाबले को जीत जाएगी उसी से पंजाब किंग्स का दूसरे क्वालीफायर में मुकाबला होगा। जबकि एलिमिनेटर मैच में हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा। 

खराब शुरुआत के बाद भी मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही। टाइटंस ने पिछले चार सत्र में तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाई है और इस दौरान 2022 में डेब्यू करते हुए टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं आईपीएल 2025 एलिमिनेटर मुकाबले में शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या को खुद को साबित करने का भी बेहतरीन मौका है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़